Total Users- 696,326

spot_img

Total Users- 696,326

Wednesday, April 16, 2025
spot_img

सोहा ने बताया, मां शर्मिला अकेले कमाती थीं परिवार के लिए

सोहा अली खान, शर्मिला टैगौर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। उनकी एक बहन सबा और भाई सैफ अली खान भी हैं। सोहा ने अब हाल ही में बताया कि उनकी मां शर्मिला अकेले कमाती थीं परिवार में क्योंकि उनके पिता मंसूर को क्रिकेट में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। वहीं मंसूर एक नवाब भी थे। उन्होंने बताया कि मंसूर सिर्फ मस्ती के लिए खेलते थे ना कि पैसों के लिए।

मजे के लिए क्रिकेट खेलते थे मंसूर
सोहा ने जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम अक्सर अपने करीबी लोगों से प्रभावित होते हैं और मेरे लिए एक बड़े रोल मॉडल मेरे पिता थे। जब तक मेरा जन्म हुआ मेरे पापा क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। लेकिन वह वैसे भी सिर्फ एंजॉय के लिए खेलते थे। उससे पैसे नहीं मिलते थे ना ही तब आईपीएल होता था और ना कोई ऐड होते थे।’

मां ने वो किया जो दिल को पसंद था
सोहा ने आगे कहा, ‘मेरी मां ही सिर्फ परिवार में कमाती थीं। लेकिन मैंने हमेशा मां को देखा है जो एक्टर रही हैं अपनी पूरी लाइफ में और फिर भी वो सब किया जो उनके दिल को पसंद है। मेरी मां ने 24 की उम्र में शादी की जब आम तौर पर महिलाएं नहीं करती हैं क्योंकि आपको पता है कि शादी के बाद आपका करियर पहले की तरह चलता नहीं है। लेकिन कुछ साल के बाद उनके बच्चे हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने काम किया और उसके बाद भी कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं।’

spot_img

More Topics

गंभीर अपराध किया है कवासी लखमा ने, जमानत याचिका खारिज करते कोर्ट ने की टिप्पणी

रायपुर। बहुचर्चित आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री...

अक्षय कुमार ने सलमान खान को ट्रोल करने वालों को दिया दो टूक जवाब

‘केसरी 2’ एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान के सपोर्ट...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े