हिना खान इमोशनल हो गईं। दरअसल, हिना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के बारे में बात की। रॉकी के बारे में बात करते-करते हिना भावुक हो गईं। हिना ने रॉकी को अपना रॉकस्टार बताया। इतना ही नहीं हिना ने ये तक कह दिया कि रॉकी जैसा बॉयफ्रेंड भगवान हर लड़की को दे।
क्या बोलीं हिना?
हिना ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बता नहीं सकती कि उस इंसान ने मेरा कितना सपोर्ट किया। मेरा कितना ख्याल रखाा है। मैं जब भी उसके बारे में बात करती हूं मेरे दिल भर आता है। मुझे लगता है कि रॉकी जैसा बॉयफ्रेंड हर लड़की को मिलना चाहिए।’
रॉकी के लिए किया था पोस्ट
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब हिना ने रॉकी की तारीफ की हो। इससे पहले भी हिना ने रॉकी की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। हिना ने लिखा था, ‘हम हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमने साथ में एक पूरी जिंदगी जी ली है। कोविड के दौरान हम दोनों ने ही मुश्किल वक्त देखा। हम दोनों ने ही अपने-अपने पिता को खो दिया और दोनों रोए, एक-दूसरे को दिलासा भी दी। मुझे याद है कि कोविड जब पीक पर था, तो उसे कोरोना नहीं था, फिर भी वह तीन-तीन मास्क पहने रहता और मेरा ख्याल रखा। जब कैंसर का पता चला, तो भी उसने मेरा ख्याल रखा और साथ खड़ा रहा।’