सोनीपत के प्रगति नगर में रविवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर वंश मलिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह गली में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
कैसे हुआ विवाद?
20 वर्षीय वंश मलिक अपने परिचित युवती के घर डाटा केबल लेने गया था और उसने अपनी बाइक पड़ोसी के घर के पास खड़ी कर दी। इसी दौरान पड़ोसी कुलदीप अपनी कार लेकर आया और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हो गया। गुस्से में कुलदीप ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते कुलदीप ने पिस्तौल निकाली और वंश पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था वंश
वंश मलिक मूल रूप से सरगथल का रहने वाला था और सोनीपत के विकास नगर में रहकर दूरस्थ शिक्षा से स्नातक कर रहा था। वह राष्ट्रीय स्तर का पावर लिफ्टर था और बेंच प्रेस में उसने रजत पदक भी जीता था। इसके साथ ही वह डेयरी चलाकर अपने परिवार का भी सहारा बना हुआ था।
आगे पढ़ेपुलिस जांच में जुटी
हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सबूत जुटाए और आरोपी कुलदीप व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस घटना से वंश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि वंश के पिता की तबीयत खराब थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका ऑपरेशन होना था। लेकिन बेटे की हत्या की खबर सुनते ही उन्हें घर लाना पड़ा।
पुलिस का बयान
एसीपी राहुल देव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था। परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
show less