fbpx

Total Users- 556,517

Friday, November 22, 2024

ग़ाज़ा में तेज़ी से बढ़ती असुरक्षा के बीच मानवीय सहायता आपूर्ति ठप होने के निकट



इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय आपदा राहत समन्वय कार्यालय के  समन्वयक मुहम्मद हादी ने गुरूवार को कहा है कि ग़ाज़ा में लगभग 20 लाख लोगों का जीवन अब एक महीन डोर से लटका हुआ है.

उन्होंने बताया है कि ग़ाज़ा पट्टी में, आटे और ईंधन की भारी क़िल्लत के कारण बेकरियाँ तेज़ी से बन्द होती जा रही हैं. 

इसराइली अधिकारियों ने पिछले क़रीब छह सप्ताहों से ग़ाज़ा पट्टी में किसी भी तरह का व्यावसायिक आयात नहीं होने दिया है.

लूटपाट में उछाल

मुहम्मद हादी का कहना है कि मानवीय सहायता क़ाफ़िलों को हथियारबन्द गुटों द्वारा लूटे जाने और और ट्रक चालकों पर हमलों ने, सीमावर्ती इलाक़ों से सहायता सामग्री को उठाने और ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचाने के कार्यों को लगभग ठप कर दिया है. 

यह सब क़ानून और व्यवस्था के तितर-बितर हो जाने के माहौल में और भी बढ़ रहा है.

आम लोगों को बहुत बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने के लिए भी सहायता व सामग्री नहीं मिल पा रही है जिसके कारण वो भारी क़िल्लत के नज़दीक पहुँच गए हैं. 

अभी तक संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों को 74 बार लूटा गया है, जिनमें 15 ट्रक तो 4 नवम्बर के बाद से ही लूटे गए हैं, जबकि लूटपाट करने वाले, संयुक्त राष्ट्र के टिकानों में 34 बार जबरन दाख़िल हुए हैं.

मुहम्मद हादी ने बताया कि बीत सप्ताह ही, एक ट्रक चाल को सिर में गोली लगी जिसके बाद उसे एक अन्य चालक के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया.

“बीत शनिवार को ही, एक ही हमले में 98 ट्रकों को लूट लिया गया था, इसके अलावा कुछ ट्रकों को नुक़सान पहुँचाया गया और कुछ ट्रक तो चुरा ही लिए गए.”

उन्होंने कहा कि यूएन सहायता एजेंसियाँ अलबत्ता अपना काम जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं, “यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए हमारी सामर्थ्य पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.”

मुहम्मद हादी ने कहा कि मानवीय सहायता की सुरक्षित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, क़ानून का शासनफिर से स्थापित किए जाने की सख़्त ज़रूरत है.

More Topics

समुंदर सोख : चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि और इसके अद्भुत फायदे

समुंदर सोख (Samundar Sokh) एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है,...

पिरामिड से बदलेगी किस्मत : वास्तु शास्त्र के खास टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस में ऊर्जा...

IND vs AUS : पर्थ में पहले 2 घंटे में ही सरेंडर कर बैठा भारत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की शुरुआत बेहद खराब रही...

IND vs AUS : पुजारा से लेकर मांजरेकर तक ने गिना दीं कमियां

क्या लेफ्ट आर्म पेसर्स ने यशस्वी जायसवाल की कमजोरी...

Shweta Tiwari संग शादी की खबरों पर Vishal Aditya Singh ने तोड़ी चुप्पी

टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल...

Netflix डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच शादी में टकराए Nayanthara – Dhanush

साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार इन दिनों अपने...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े