fbpx

Total Users- 537,615

Total Users- 537,615

Thursday, November 14, 2024

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने रोका दक्षिण का विकास, भाजपा ने किया पलटवार

रायपुर। दक्षिण के रण में अब आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारवार्ता संबोधित करते हुए भाजपा के उस दावे को खोखला बताया, जिसमें उन्होंने रायपुर दक्षिण में 5,000 करोड़ के विकास कार्य कराये जाने की बात कही थी।

प्रमोद दुबे ने कहा कि 15 वर्षों तक बृजमोहन अग्रवाल मंत्री थे जितना काम उन्होंने नहीं किया उसका दोगुना काम कांग्रेस की भूपेश सरकार के पांच वर्षों में हुआ है। लगभग 12 से 15 बार केंद्र सरकार ने रायपुर के बहुत से अच्छे कार्यो को समय-समय पर इनाम दिया।

वहीं, भाजपा की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण के उपचुनाव में कांग्रेस की पस्त हालत देखकर कांग्रेसी बौखलाहट में हास्यास्पद प्रलाप करने लगे हैं। कांग्रेसी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में घूम ही नहीं रहे हैं। उन्हें पता है कि भाजपा का पूरा संगठन प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने के लिए जुटा हुआ है।

भाजपा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर तंज कसते हुए कहा कि हारे हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है, जो खुद 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीटों से हार चुके हैं। ऐसे लोग जो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने के बाद कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं। कांग्रेसियों को अपनी चिंता करनी चाहिए हार की बौखलाहट में कांग्रेस के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी से बाज आएं।

मैंने ही रायपुर में विकास की नींव रखी

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है। मैंने महापौर के रूप में जेल रोड का चौड़ीकरण, कैनाल लिंकिंग रोड और गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कों का निर्माण हुआ। ताकि गरीब से लेकर अमीर तक रायपुर में चलने वाले हर व्यक्ति को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके। वहीं, पानी की टंकियों से लेकर जल जीवन मिशन की योजना भी मैंने ही तैयार की थी। सांसद रहने के बाद भी मैंने टाटीबंध फ्लाइओवर सहित कई निर्माण करवाए।

More Topics

आज 14 नवंबर 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

पंचांग- 14 नवंबर 2024 विक्रम संवत - 2081, पिंगल शक...

आरएसवी इंफेक्शन : लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस) इंफेक्शन एक आम श्वसन संक्रमण...

अफ़ग़ानिस्तान: सार्वजनिक रूप से मौत की सज़ा, ‘मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन’

अफ़ग़ानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति पर निगरानी के...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े