fbpx

Total Views- 522,982

Total Users- 522,982

Friday, November 8, 2024

IND vs SA: टीम इंडिया पर अकेले भारी पड़ सकता है ये बल्लेबाज, रोहित और कोहली से भी ज्यादा घातक


Image Source : GETTY
IND vs SA: टीम इंडिया पर अकेले भारी पड़ सकता है ये बल्लेबाज, रोहित और कोहली से भी ज्यादा घातक

India vs South Africa T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच डरबन में है। वैसे तो टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है और हो सकता है कि मुकाबला भी जीत जाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज से भारत को सावधान रहना होगा, क्योंकि वो खिलाड़ी अगर चला तो फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जब करीब 4 महीने पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भारत और जीत के बीच में वही खिलाड़ी दीवार बनकर खड़ा था। उसके आउट होने के बाद ही भारत ने मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक जो भी टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बनाने का काम किया है। मिलर ने भारत के खिलाफ अब तक कुल 21 मुकाबलों की 18 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 452 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। यहां तक कि भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनसे काफी पीछे हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड 

इस मामले में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 429 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 14 मैचों की 13 पारियों में 394 रन अपने नाम किए हैं। रनों के मामले में तो कोहली और रोहित मिलर से पीछे हैं ही, साथ ही वे औसत में भी पीछे हैं। जहां एक ओर डेविड मिलर का औसत 41.09 का है, वहीं रोहित शर्मा का औसत 26.81 का है और विराट कोहली का औसत 39.40 का है। 

अब विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, इसलिए उनके रनों में तो कोई इजाफा होने से रहा, लेकिन मिलर अभी खेल रहे हैं और इस सीरीज के चार मैचों में अगर उनका बल्ला चला तो वे काफी आगे निकल जाएंगे। इसलिए टीम इंडिया को उनसे बचने का तरीका खोजना होगा। अगर वे जरा सा भी टिक गए तो भारतीय टीम के लिए संकट खड़ा हो सकता है। 

दक्षिण अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबायोमजी पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारोखाने चित्त, 43 साल बाद हुआ ये करिश्मा

ऐसे कौन खेलता है भाई, केएल राहुल अजीबो गरीब तरीके से आउट, ये देखिए VIDEO

Latest Cricket News



More Topics

बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी आग, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुरनगर. सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की...

कार्तिक मास में नारीकेला दीपक का महत्व और पूजन विधि

कार्तिक मास हिंदू धर्म में एक पवित्र महीना माना...

Electric Vehicle: आईआईटी इंदौर का कमाल… ईवी में आग लगने की घटनाओं को कम करेगा एनपीसीसी

इंदौर में नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट को विकसित किया गया...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े