KL Rahul Out VIDEO: केएल राहुल एक बार फिर से रन नहीं बना सके। वे इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। उनके पास ये आखिरी मौका था कि वे रन बनाकर फार्म में वापसी करते, लेकिन यहां भी वे चूक गए। इस बीच मैच की दूसरी पारी में वे जिस तरीके से आउट हुए, वो बड़ा ही अजीबो गरीब ढंग था। अब सोशल मीडिया पर उनके आउट होने के तरीके को लेकर मजाक बन रहा है कि क्या कोई ऐसे भी आउट होता है। आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो शायद यही कहेंगे।
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ आज फिर मैच की दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ पारी का आगाज करने आए। उन्होंने केवल 10 रन बनाए और इसके लिए उन्हें 44 बॉल का सामना करना पड़ा। इस पारी में उनके पास कोई चौका तक नहीं था, छक्के की बात तो छोड़ ही दीजिए। राहुल जिस तरह से क्लीन बोल्ड हुए हैं ऐसा अमूमन देखने के लिए नहीं मिलता। बॉल उनके दोनों पैरों के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी और वे पिच पर नाचते हुए नजर आए।
नहीं चल पा रहा है राहुल का बल्ला
ऐसा नहीं है कि राहुल पहली बार असफल रहे हैं। इसी मैच की पहली पारी में वे केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ये चार रन एक चौके की मदद से आए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। इसके लिए भी केएल राहुल टीम में चुने गए हैं। बाकी टीम इंडिया तो बाद में पहुंचेगी, लेकिन राहुल को तैयारी के लिए पहले ही भेज दिया गया था, लेकिन इसका कोई भी फायदा मिलता हुआ नहीं दिख रहा है, क्योंकि राहुल क्रीज पर खड़े ही नहीं हो पा रहे हैं तो रन कहां से बनेंगे।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे, इसके बाद इसी पर नजर थी कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हालांकि सेलेक्टर्स ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में तो शामिल कर लिया है। लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, उसकी प्लेइंग इलेवन में राहुल को जगह मिलती है या फिर उन्हें बाहर ही बैठना पड़ता है। कुल मिलाकर ये तो तय है कि राहुल के लिए आने वाला वक्त काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है, वे इससे कैसे उबरेंगे, ये तो वही जानें।
यह भी पढ़ें
शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, टूट गया 34 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के सामने खड़े कर दिए हाथ
मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा
Latest Cricket News