fbpx

Total Views- 522,949

Total Users- 522,949

Friday, November 8, 2024

US Elections: अमेरिकी युवतियों का अजीबोगरीब प्रतिकार, “ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों से न शादी न प्यार”


Image Source : AP
अमेरिकन युवतियां (प्रतीकात्मक फोटो)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अमेरिकन युवतियों ने एक अजीबोगरीब आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। उदारवादी समूह की अमेरिका युवतियों का कहना है कि जिन पुरुषों ने ट्रंप को वोट दिया है, उनसे न तो वह शादी करेंगी और न ही प्यार। अमेरिकन युवतियों का कहना है कि ट्रंप को वोट देने वाले लड़कों को वह डेट भी नहीं करेंगी और न ही उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करेंगी। लड़कियों ने यह ऐलान कम से कम अगले 4 साल तक के लिए किया है। इस हैरतअंगेज आंदोलन से अमेरिका में हलचल मच गई है। 

टेलीग्राफ की खबर के अनुसार उदारवादी महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत पर सेक्स हड़ताल पर जाने की शपथ ली है। बता दें कि ट्रम्प ने 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद की दौड़ में  बड़ी जीत हासिल की, जिसे डेमोक्रेट ने महिलाओं के लिए गर्भपात के अधिकार और सुरक्षा पर जनमत संग्रह के रूप में पेश किया। इसके बाद कोरियाई नारीवादी आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए, कुछ महिलाएं अब ट्रम्प को वोट देने वाले पुरुषों को दंडित करने के लिए इस तरह की धमकी दे रही हैं। महिलाओं की यह जिद लिंग शक्ति संतुलन को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों से सेक्स को रोकने की कसम खाती है।

4 साल तक न डेटिंग ने संबंध

राष्ट्रपति चुनावों में निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हार के बाद से “4बी आंदोलन” में ऐसी लिबरल युवतियों की रुचि बढ़ गई है। युवतियों ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो साझा करते हुए इसके चार बी को साझा किया है। इसें ” कोई सेक्स नहीं, कोई डेटिंग या शादी नहीं और पुरुषों के साथ बच्चे पैदा नहीं करने का वादा किया है। यह अगले चार साल के लिए है।  टिकटॉक पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक युवा महिला ब्रह्मचारी रहने की प्रतिज्ञा करती है और दूसरों को अपने शरीर पर “संप्रभुता का प्रयोग” करने के लिए डेटिंग ऐप्स हटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 

Latest World News



More Topics

कार्तिक मास में नारीकेला दीपक का महत्व और पूजन विधि

कार्तिक मास हिंदू धर्म में एक पवित्र महीना माना...

Electric Vehicle: आईआईटी इंदौर का कमाल… ईवी में आग लगने की घटनाओं को कम करेगा एनपीसीसी

इंदौर में नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट को विकसित किया गया...

छत्‍तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम, पांच दिनों तक नहीं बदलेगा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े