fbpx

Total Users- 556,306

Friday, November 22, 2024

IND v SA: हार्दिक-अर्शदीप के बीच होगी नंबर-1 बनने की जंग, टूट सकता है बुमराह और चहल का कीर्तिमान


Image Source : GETTY
हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह

डरबन में 4 मैचों की T20I सीरीज का आज यानी 8 नवंबर से आगाज होने जा रहा है जिसमें मेजबान साउथ अफ्रीका और भारत के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से दिल तोड़ देने वाली हार का बदला चुकता करने के हिसाब से उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका के घर में जीत से अपने अभियान का आगाज करने पर होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहले T20I मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच में भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी भी आपस में मुकाबला करते नजर आएंगे। 

दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। पहले ही मैच में दोनों खिलाड़ियों की कोशिश एक-दूसरे को पछाड़ने पर होगी। T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें दोनों ही खिलाड़ी बराबरी पर हैं। हार्दिक ने 105 मैचों में 87 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि अर्शदीप ने 56 मैचों में ही इतने विकेट चटकाने का कारनामा किया है। ऐसे में दोनों की कोशिश एक-दूसरे से आगे निकलने की होगी।

हार्दिक और अर्शदीप के निशाने पर कीर्तिमान

यही नहीं, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के निशाने पर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का बड़ा रिकॉर्ड होगा। अगर दोनों में से कोई भी खिलाड़ी पहले मैच में 4 विकेट लेने का कमाल कर देता है तो एक झटके में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा। बुमराह के नाम T20I में 89 विकेट जबकि भुवी के नाम 90 विकेट दर्ज हैं।

नंबर-1 बनने की होगी टक्कर

इस सीरीज में हार्दिक और अर्शदीप के पास नया कीर्तिमान रचने का भी मौका होगा। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के दौरान T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इसके लिए दोनों को 10 विकेट अपनी झोली में करने होंगे। फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में हार्दिक और अर्शदीप के पास नंबर-1 बनने का बेहतरीन मौका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन इस मुकाम को पहले हासिल कर पाता है।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट 

  • 96 – युजवेंद्र चहल
  • 90 – जसप्रीत बुमराह 
  • 89 – भुवनेश्वर कुमार
  • 87 – अर्शदीप सिंह*
  • 87- युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें:

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Latest Cricket News



More Topics

घर में काजल का टीका लगाने से कैसे दूर होता है वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर कोने का...

अर्जेंटीना के पराना डेल्टा में एक रहस्यमयी तैरता हुआ द्वीप

एल ओजो अर्जेंटीना के दलदली पराना डेल्टा में एक...

ग़ाज़ा में खाद्य पदार्थों की भारी क़िल्लत से परेशान लोग

इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा पट्टी...

जानें क्या आपका सिर दर्द ब्रेन ट्यूमर से जुड़ा हो सकता है ?

सिर दर्द अक्सर एक सामान्य समस्या होती है, लेकिन...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े