fbpx

Total Views- 522,937

Total Users- 522,937

Friday, November 8, 2024

कोहली को लगा विराट झटका, 10 साल बाद


Image Source : INDIA TV
कोहली को लगा विराट झटका, 10 साल बाद टेस्ट में देखना पड़ा ये दिन

Virat Kohli ICC Test Rankings: विराट कोहली वैसे तो इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन फिलवक्त उनका बल्ला रूठा हुआ है। कोहली से रन नहीं बन रहे हैं। हालांकि अब वे टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, यानी अब उनका सारा फोकस केवल टेस्ट और वनडे पर ही है। वनडे तो टीम इंडिया इस वक्त खेल नहीं रही है, लेकिन टेस्ट मैच जारी हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है, जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैच हारकर पिछड़ गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है। जो दिन उन्होंने पिछले करीब 10 साल से टेस्ट में नहीं देखा है, वो दिन आखिरकार आज आ ही गया। हम बात कर रहे हैं आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग की। 

विराट कोहली की आईसीसी रैंकिंग में गिरावट

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें विराट कोहली टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं। वे टॉप 10 से तो बाहर ही थे, लेकिन अब टॉप 20 से बाहर जाना बताता है कि कोहली इस वक्त आउटआफ फार्म हैं। विराट कोहली को इस बार की रैंकिंग में पूरे 8 स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 22वें नंबर पर चले गए हैं। हालांकि मजे की बात ये है कि बांग्लादेश सीरीज से पहले तक कोहली टॉप 10 में थे, लेकिन बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी वे रन नहीं बना पाए और अब उसका नतीजा हमारे सामने है। 

ऐसा रहा है ​कोहली का पिछला कुछ प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट खेले, जिसमें उसे जीत मिली, हालांकि रन वहां भी कोहली नहीं बना पाए थे। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम भारत आई तो इस बार सूपड़ा ही साफ हो गया। विराट कोहली ने अपनी पिछली 10 पारियों में केवल 192 रन ही बनाए हैं। उनका औसत 21.33 का रहा है। कोहली जैसे बल्लेबाज से आप इससे काफी ज्यादा बेहतर की उम्मीद करते हैं। ऐसा औसत को किसी गेंदबाज का भी हो जाता है, जिसे कुछ ही देर बल्लेबाजी का मौका मिलता है। 

अब कोहली के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

अब कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है, जिसकी टीम में कोहली भी हैं। वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से कोहली की पसंदीदा रही है, लेकिन इस बार खराब फार्म से जूझ रहे कोहली वहां कैसे रन बनाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। आपको एक रोचक बात बताते हैं।आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पूरे 3617 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब कोहली टॉप 10 में नहीं हैं। अगर इन दिनों को साल में जोड़ेंगे तो करीब 9 साल 9 महीने आएगा। यानी करीब करीब दस साल मान लीजिए। अगर कोहली को फिर से टॉप 10 नहीं, टॉप 20 में भी वापसी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कम से कम दो बड़ी पारियां खेलनी होंगी, तभी बात बनेगी। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इन खिलाड़ियों का भयंकर नुकसान, पहले से घट गए करोड़ों रुपये

आईसीसी रैंकिंग में फिर उठापटक, ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, इस भारतीय खिलाड़ी को भयंकर नुकसान

Latest Cricket News



More Topics

कार्तिक मास में नारीकेला दीपक का महत्व और पूजन विधि

कार्तिक मास हिंदू धर्म में एक पवित्र महीना माना...

Electric Vehicle: आईआईटी इंदौर का कमाल… ईवी में आग लगने की घटनाओं को कम करेगा एनपीसीसी

इंदौर में नोवेल फेज-चेंज कंपोजिट को विकसित किया गया...

छत्‍तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम, पांच दिनों तक नहीं बदलेगा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े