fbpx

Total Users- 534,001

Total Users- 534,001

Wednesday, November 13, 2024

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया


Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। जहां टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इसी बीच टीम इंडिया के लिए खेल चुके एक स्टार विकेटकीपर ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेला है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋद्धिमान साहा हैं। ऋद्धिमान साहा ने ऐलान किया है कि वह क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।

कैसा रहा करियर

ऋद्धिमान साहा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2010 से लेकर साल 2021 तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है। हालांकि उन्हें कभी भी टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिल सका।  ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए। वहीं 117 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वनडे में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे के 9 मैचों में सिर्फ 41 रन ही बनाए थे। हालांकि उनका आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा।

ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में पांच टीमों के लिए खेला। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है। उन्होंने इन पांचों टीमों के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में उन्होंने 170 मैचों में 2934 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 127.56 का रहा है। साहा घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं। इस वक्त वह रणजी में हिस्सा ले रहे हैं। जोकि उनका आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

अपने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

साहा ने कहा कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं…”

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन दो खिलाड़ियों को रातों-रात भेजा जाएगा ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा ने बताया क्यों टीम इंडिया नहीं खेलेगी इंट्रा-स्क्वाड मैच, ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों पर दिया ये बयान

Latest Cricket News



More Topics

केरल के शानदार हिल स्टेशन, जो हर मौसम में आकर्षित करते हैं

पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। खासकर नवंबर और दिसंबर...

डीआरडीओ परीक्षा : जानें परीक्षा प्रक्रिया और पात्रता

डीआरडीओ (DRDO) परीक्षा भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक...

महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। परलकोट क्षेत्र के ग्राम शारदानगर में मानवता को...

पति की हत्या कर घर से भागी महिला, जंगल से गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर में पति की हत्या के बाद जंगल...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े