fbpx
Friday, October 18, 2024

संस्मरण : अपने अनुभव से बताएं , क्या भीड़ की सभी मांग सही होती है ?  

लगभग 40 साल पहले जब मैं इंदौर के एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा था तो मुझे भी थोड़ा जागरूक नागरिक बनने का चस्का लग गया था . कॉलेज के पास स्टारलिट टाकीज़ में लगी एक अंग्रेज़ी फिल्म के पोस्टर पर लिखा था ‘ जनता की विशेष मांग पर ‘ और फिल्म का नाम था ‘ खतरनाक जासूस और चुलबुली हसीना ‘ . मैं थियेटर के मैनेजर के पास पहुंचा और बोला , बताइये , जनता की तरफ से मांग कहाँ उठी थी ? वे कुछ बोलते , इसके पहले मैंने तल्खी दिखाते हुए कहा , देखिये , मैं भी जनता हूँ . इसलिए आगे से जनता के नाम का गलत इस्तेमाल बंद कर दीजिये . वे जानते थे कि मैं दबंग छात्र-नेता हूँ . उन्होंने कहा, ठीक है . कुछ दिनों तक उनके पोस्टर पर कुछ नहीं लिखा दिखा . परन्तु एक दिन मैंने देखा फिर उस टाकीज़ के पोस्टर पर लिखा था , ‘ जोशीले मर्दों की भारी डिमांड पर ‘ फिल्म का नाम था ‘ मासूम जवानी की कमीनी रातें ‘ . उस रात मैंने मैनेजर से फिर तलब की तो वह बोला , सर , आप थोड़ी देर शो-टाइम तक रुक जाइए . मैंने देखा, उस शो में मेरे कुछ सीनियर , मेरे कुछ बैचमेट भी आएं हैं , उन्होंने मैनेजर से सीटें रखने की खबर भेजी हुई थी . मैनेजर ने विनम्रतापूर्वक व्यंग्यबाण छोड़ा , सर , इस देश में बहुत से लोग, बहुत कुछ अवैध और अनैतिक मांगना चाहते हैं परन्तु वे मांग नहीं पाते . हम जैसे कुछ लोग उस भीड़ की मांग को सामने ले आते हैं और वे बढ़ चढ़कर उसका आनंद ले लेते हैं . मैं निरुत्तर था .

आज मुझे वह अद्भुत घटना याद आ गई क्योंकि मेरे पास मेरे एक मित्र अपने परिचित के साथ किसी काम से आये थे . उन परिचित ने हाउसिंग बोर्ड से मकान बुक किया था . जिसके निर्माण में कई कमियों के किस्से अक्सर पेपर में छपते रहते थे . मैंने उनसे कहा कि आपको बहुत नुकसान हुआ होगा . वे बोले , इसका उलटा है . हमारे एसोसिएशन के नेता अनाप शनाप मांगें करते हैं , हाउसिंग बोर्ड उनमे से अनेक मान लेता है और उस एक्स्ट्रा लाभ को हम एन्जॉय करते हैं . हम कैसे गलत मांगें करें, हमें समझ नहीं आता है? उसी तरह की मांगे, वे सामने लाते हैं , हम उनके साथ खड़े होकर , बढ़ चढ़कर उसका आनंद लेते हैं.

लगभग ऐसी ही अवैधानिक मांग करने का प्रचलन हम अखबार वालों के समर्थन के कारण बढ़ रहा है . अनेक बार किसी उद्योग या व्यवसयिक संस्था में किसी व्यक्ति की नैसर्गिक मौत होने पर भी , उस जगह के कुछ छुटभैया नेता पीड़ित परिवार की मदद के लिये अनुचित मांग को लेकर सामने आते हैं . वे घरवालों को लाश लेकर धरने पर बैठने उकसाते हैं और दबाव बनाकर , पुलिस प्रशासन को भी बैकफुट में लाकर , संस्था से अच्छी-खासी रकम लेकर ही मानते हैं . मैं खुद मानता हूँ कि जान की कीमत अनमोल है परन्तु आजकल अनेक मामलों में निर्दोष को दोषी ठहराकर वसूली करना कितना सही है ? अनेक लोग इन बातों को अच्छी तरह से समझते हैं परन्तु कोई सामने नहीं आना चाहता है क्योंकि ‘ यह भीड़ की विशेष मांग पर होता है ‘ .

More Topics

शासकीय उद्यान रोपणी एवं कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण

आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक...

काला नमक और नींबू पानी : स्वास्थ्य के लिए अनमोल लाभ

काला नमक और नींबू पानी दोनों ही सेहत के...

सांसद बृजमोहन ने विद्यालय रूपांतरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

इसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं जैसे सुरक्षित...

मेथी का पानी पीने के फायदे : जानिए स्वास्थ्य लाभ

मेथी (फेनुग्रीक) के बीज से बना पानी एक प्राकृतिक...

ग्रीन टी के अद्भुत फायदे : स्वस्थ जीवन के लिए एक बेहतरीन विकल्प

ग्रीन टी (हरी चाय) अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के...

पुराना व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें : आसान तरीके और सावधानियाँ

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है,...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े