पूरब टाइम्स दुर्ग. जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. दुर्ग जिले में लगातार अपराधों में इजाफा हो रहा है हत्या और चाकू बाजी रोज की खबर बनती जा रही है.
गृहमंत्री के कवर्धा से जिस तरीके का घटनाक्रम पिछले दिनों हुआ दो हत्याओं के बाद जिस तरह से पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत हो गई मृतक के शरीर में कई चोट के निशान पाए गए. इससे जाहिर होता है कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को किस तरह से गर्त में लेकर जा रही है. राजधानी में आए दिन हत्याएं हो रही हैं राजधानी का पड़ोसी जिला होने के बाद भी दुर्ग में अपराध जिस तरीके से बढ़ चुका है आसपास के क्षेत्र का यह हाल है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी व्यवस्था किस तरह की होगी समझा जा सकता है. कवर्धा कांड के बाद गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
Total Users- 594,872