Total Users- 1,045,810

spot_img

Total Users- 1,045,810

Sunday, July 13, 2025
spot_img

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 32)

वो ख्वाबों के दिन  

( पिछले 31 अंकों में आपने पढ़ा : प्यार की पहली मुलाकात पर शर्त के कारण मिले,  दिल को सुकून और दर्द को उकेरते हुए , पहले प्रेम पत्र में दिल के जज़्बात को जोखिम उठा कर सही हाथों में पहुंचा दिया . फिर आंख मिचौली के किस्से चलने लगे और उसी दबंगाई से पहुंचाया गया जवाबी खूबसूरत प्रेम पत्र पढ़कर मैं अपने होश खो बैठा . होश तब दुरुस्त हुए जब तुमसे फोन पर बात हुई . तुम्हारी एक झलक व दूर से मुलाकात की बात कर मैं समय पर नहीं पहुंच पाया . इससे हुई, तुम्हारी नाराज़गी को दूर करने के लिये फोन पर बातचीत हुई , नाराज़गी दूर हो गई और फिर से रोमंटिक बातें होने लगीं. अंत में तय यह हुआ कि आखरी मुलाकात के पहले एक मुलाक़ात और कर लेते हैं . अब आगे ..)

एक प्रेम कहानी अधूरी सी ….

(पिछले रविवार से आगे की दास्तान – 32 )

अब मुझे अपने अन्दर से एक अनजानी सी आवाज़ कोसने लगी थी . वह मुझसे कहती कि क्यों …. आखिर क्यों इतना आगे बढ़ने की ज़ुर्रत की जबकि अंजाम पहले से ही जानते थे . अपनी दोस्ती के  रिश्ते को , थोड़े से  मज़े के लिये खतनरनाक मोड़ दे दिया था . 

दिले नादान हुआ है चुप हक़ीक़त जान रो रोकर

ना जाने कौन है जो मुझमे छिपकर रातों को सिसकता है

अब वह समय आ रहा था जिसमें हमें वास्तविक दुनिया में लौट आना था , ख्वाबों की दुनिया को पीछे छोड़कर . वो मेरी अच्छी दोस्त है ये बात तो तय थी पर उसे मज़ाक़ -मज़ाक़ में माशूक बनाना अब भारी पड़ रहा था . फिर मैं सोचने लगा कि उसे भी ऐसे ही खयालात परेशान कर रहे होंगे . हमने प्यार की खुमारी महसूस करने के लिये , अपने दिल को चोट देने की बात क्यों  तय की ? फिर अपने को समझाते हुए खुद को दिलासा देने लगा कि यह सब तयशुदा था तो फिर दुखी क्यों होना ? अब हमारी मुलाक़ात को कैसे इतनी सहज  बनायें कि आगे अलगाव की राह भी बेहद आसान हो जाये . जब एक दूसरे को याद करें तो दिल में दर्द की जगह एक सुकून  सा महसूस हो . एक सूनेपन की जगह , एक अपने की बेहतरी की सोच हो . देर रात तक सोचता ही रह गया , दोनों की पहली मुलाक़ात से लेकर , छेड़-छाड़ व रोमांस का रोमांच. फिर आपस में किये वादे के बारे में . कल मुझे उससे मिलना था . 

वो मुलाकात क्या कुछ अधूरी सी होगी ,

पास होकर भी क्या दिलों में दूरी सी होगी

होंठों में हंसी , आंखों में नमी सी होगी,

बिछड़ने का गम ज़्यादा, कम मिलने की खुशी होगी

 नियत समय के लगभग आधे घंटे पहले , नेहरू पार्क के उस कोने पर  पहुंचा तो वह पहले से ही पहुंच चुकी थी . एक दूसरे को देखकर ज़ोर से मुस्कुराये . आज भी उसने गुलाबी व सफेद ड्रेस पहना था , हमारी पहली मुलाक़ात की तरह पर अलग तरह का . इस समय बाल भी खुले रखे थे जो हवा में उड़ रहे थे . वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी . मेरे पहुंचते ही उसने गर्मजोशी से अपना हाथ बढ़ाया . मैंने हाथ आगे बढ़ाते हुए उसे फिर छेड़ा , आज मिठाई तो गुलाबी और सफेद है . बेहद आकर्षक और बेहद रसभरी . तुम इस बार शरमाई नहीं बल्कि मुस्कुराते हुए शरारती लहज़े में पूछा , इरादा क्या है ?

(अगले हफ्ते आगे का किस्सा )  

इंजी. मधुर चितलांग्या , संपादक , 

दैनिक पूरब टाइम्स 

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े