पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि यही पेड़ घर में उग आए तो यह अशुभ है. वहीं, यह पेड़ औषधीय गुणों से भी संपन्न है, जो कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण दवा का काम करता है. पीपल की पत्तियों के कई ऐसे फायदे हैं जो स्वस्थ रहने में मदद करते हैं.
पीपल का वैज्ञानिक नाम फिकस रेलिगिऔस होता है. पीपल के पेड़ का खास आयुर्वेदिक महत्व होता है. इतना ही नहीं, इस पेड़ की पत्तियां, छाल और फल का इस्तेमाल करने से शरीर में मौजूद कई तरह की समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.
पीपल के पत्ते प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, कॉपर एंटीडायबिटिक, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-एम्नेसिया गुणों से भरपूर होता है, जिसे उबालकर इसका सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा दिल का हाल भी बेहतर बना रहता है.
इन बीमारियों का सटीक इलाज
पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से पीलिया रोग में आराम मिलता है. खून के बहाव में रुकावट पैदा होने पर पीपल के पत्तों का रस बहुत ही लाभकारी होता है. यह पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो सभी जगह पाया जाता है. लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते. ये पेड़ एंट्री ऑक्सीजन का काम करते हैं और खांसी, ज्वर व किडनी के मरीजों के लिए रामबाण औषधि का काम करते हैं.