Total Users- 1,131,678

spot_img

Total Users- 1,131,678

Thursday, November 13, 2025
spot_img

शांति और एडवेंचर का संगम, दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला की झील

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून तलाशना काफी ज्यादा मुश्किल है। अक्सर लोग सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जाते हैं और बोटिंग करते हैं, साथ ही खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं। ट्रिप प्लान करने के लिए लोग नैनीताल, भीमताल या फिर मसूरी जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचते हैं। हालांकि इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए लंबी छुट्टियों के अलावा होटल और खर्चे का भी झंझट होता है।

ऐसे में बहुत सारे लोग सुकून भरी जगहों तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप दिल्ली के ऐतिहासिक पुराने किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर घूमने-फिरने के अलावा झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण, हरी-भरी झील और झील पर तैरती नाव, आपकी यह ट्रिप फुल पैसा वसूल साबित हो सकती हैं। साथ ही यहां पर आने के लिए आपको ऑफिस से लंबी छुट्टी भी लेने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पुराने किले की ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं।

पुराना किला की बोटिंग
हालांकि पहले पुराना किला में बोटिंग बंद कर दी गई थी, लेकिन अब फिर से बोटिंग शुरूकर दी गई है। साफ पानी में हरियाली से घिरा हुआ झील और चलती हुई नाव… यकीनन आपको यहां पर बोटिंग करने से नैनीताल वाली फीलिंग आएगी। यहां पर कपल्स से लेकर फैमिली और बच्चों तक हर कोई बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसके अलावा झील के किनारे बैठकर ठंडी हवाओं का आनंद दे सकते हैं। झील को निहार सकते हैं और धीमी-धीमे बहती नावों की आवाज सुन सकते हैं। यह सब मिलकर आपके दिन को सुकून भरा बना जाएगा।

बोटिंग टाइम और टिकट जानकारी
बोटिंग करने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट खरीदना होगा और अगर आप दो सीटों वाली बोटिंग कर रही हैं, तो 50 रुपए से 100 रुपए का टिकट खरीदना होगा। वहीं रो बोटिंग के लिए 100 रुपए से 200 रुपए देने होंगे। पुराने किले के मुख्य द्वार पर आपको टिकट खरीदने होंगे।

क्या कर सकते हैं यहां
यहां पर बोटिंग के अलावा फैमिली, कपल्स और बच्चों के साथ बढ़िया एक्टिविटी कर सकती हैं। आप चादर बिछाकर पिकनिक भी प्लान कर सकती हैं। झील के किनारे बैठकर घर का खाना एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर आपको हरियाली मिलेगी, जहां पर अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक करवा सकती हैं। इसके अलावा आप यहां पर कुंभ मेले का इतिहास और म्यूजियम भी देख सकते हैं।

ऐसे पहुंचे पुराना किला
बेहतर है कि आप यहां पर आने के लिए मेट्रो का रास्ता चुनें और यहां से प्रगति मैदान या सुप्रीम कोर्ट का मेट्रो स्टेशन पास में है। अगर आपको मेट्रो का रास्ता नहीं समझ आ रहा है, तो आप कैब, बाइक या फिर ऑटो करके यहां तक पहुंच सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
यहां पर जाने से पहले वीक डे सेलेक्ट कर लें, क्योंकि वीकेंड पर आपको यहां ज्यादा भीड़ मिल सकती है।
ट्रिप पर जाने से पहले स्नैक्स, पानी की बोतल और हाथ का बना खाना पैक करके ले जा सकती हैं।
बोटिंग करने के दौरान बच्चों का खास ख्याल रखें और लाइफ जैकेट जरूर पहनें।

More Topics

लुप्तप्राय प्रजाति के 197 कछुए बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इटावा...

अब बिजली बिल की चिंता नहीं-जसविन्दर सिंह छाबड़ा

ऊर्जा उत्पादक बन चुका हैं जसविन्दर सिंह रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य...

परियोजना एवं निर्माण क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में आज यहां...

इसे भी पढ़े