fbpx

Total Users- 606,442

Total Users- 606,442

Saturday, January 18, 2025

चीनी वैज्ञानिकों का कमाल! धरती से 450km ऊपर स्‍पेस स्‍टेशन पर लगाया ‘कवच’, देखें 

चीनी वैज्ञानिक लगातार  में खुद को साबित कर रहे हैं। चीन का स्‍पेस स्‍टेशन, तियांगोंग (Tiangong space station) जोकि पिछले करीब एक साल से ऑपरेशन में है, उसकी सुरक्षा के लिए चीन ने बड़ा काम किया है। उसने अपने स्‍पेस स्‍टेशन के बाहर एक तरह की शील्‍ड लगाई है, जो अंतरिक्ष में फैले मलबे से होने वाले नुकसान से स्‍पेस स्‍टेशन को बचाएगी। 3 जुलाई को दो चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने करीब साढ़े 6 घंटों तक तियांगोंग स्‍टेशन के बाहर काम किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एस्‍ट्रोनॉट ये गुआंगफू और ली कांग ने इस प्रोटेक्‍शन को सेट किया। उनके सहयोगी ली गुआंगसू ने स्‍पेस स्‍टेशन के अंदर रहकर अभियान में मदद की। तीनों अंतरिक्ष यात्री शेनझोउ 18 मिशन का हिस्‍सा हैं। 

3 जुलाई के अभियान का मुख्‍य काम स्‍पेस स्‍टेशन के बाहर लगी लेबोरेटरी पर एक प्रोटेक्‍शन लगाना था, ताकि अंतरिक्ष मलबे के नुकसान से उसे बचाया जा सके। चीनी के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, स्‍पेस स्‍टेशनों के बाहर लगे कई इंस्‍ट्रूमेंट्स जैसे- केबल्‍स, पाइपलाइनों में सेफ्टी इंस्‍ट्रूमेंट्स के लगाया गया। ऐसा करके स्‍पेस स्‍टेशन को लंबे वक्‍त तक सेफ रखा जा सकेगा और उसके ऑपरेशन में भी कम दिक्‍कतें आएंगी। 

More Topics

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के आसान और असरदार घरेलू उपाय

यहां दी गई जानकारी उन महिलाओं के लिए फायदेमंद...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े