Total Users- 1,021,418

spot_img

Total Users- 1,021,418

Thursday, June 19, 2025
spot_img

Instagram ला रहा नया फीचर, अब खराब कमेंट करने वालों की खैर नहीं

Instagram एक नया फीचर ला रहा है, जो उन यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है जो खराब या आपत्तिजनक कमेंट करते हैं। इस फीचर के जरिए Instagram अब ऐसे यूजर्स की हरकतों पर और सख्त नजर रखने वाला है।

क्या है नया फीचर?

Instagram के नए फीचर के तहत अगर कोई यूजर लगातार नेगेटिव या नफरत फैलाने वाले कमेंट करता है, तो प्लेटफॉर्म उसे ऑटोमैटिकली ब्लॉक या बैन कर सकता है।

कैसे करेगा काम?

  • Instagram का यह फीचर AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके कमेंट्स की मॉनिटरिंग करेगा।
  • अगर कोई यूजर लगातार अपशब्दों या नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो उसे वार्निंग मिलेगी।
  • कई बार चेतावनी मिलने के बाद भी अगर यूजर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तो उसका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है।
  • इस फीचर के तहत shadow banning भी शामिल होगा, जिससे ट्रोलर्स को पता भी नहीं चलेगा कि उनके कमेंट दूसरों को दिख ही नहीं रहे।

Instagram क्यों ला रहा है ये फीचर?

Instagram पर ट्रोलिंग और साइबर बुलिंग बढ़ती जा रही है। कई बार सेलेब्रिटीज, क्रिएटर्स और आम यूजर्स को गलत कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। इस फीचर के जरिए Meta प्लेटफॉर्म को और सुरक्षित और पॉजिटिव बनाने की कोशिश कर रहा है।

यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?

  • पॉजिटिव और हेल्दी कम्युनिकेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और ऑनलाइन हैरेसमेंट को रोकने में मदद मिलेगी।
  • कंटेंट क्रिएटर्स और आम यूजर्स को एक सुरक्षित अनुभव मिलेगा।

Instagram ने इस फीचर को पहले कुछ देशों में टेस्ट किया है और जल्द ही इसे ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा। क्या आपको लगता है कि यह फीचर ऑनलाइन ट्रोलिंग को रोकने में कारगर होगा? 🤔

spot_img

More Topics

झड़ते-टूटते बाल ! यह कौन सी विटामिन की कमी से होता है?

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से...

जानें चावल का पानी त्वचा के लिए कितना लाभदायक है ?

चावल का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना...

बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में मची हड़कंप

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय...

इसे भी पढ़े