fbpx

Total Views- 507,945

Total Views- 507,945

Saturday, November 2, 2024

IND vs PAK: दिवाली के दिन


Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। यही वजह है कि जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबलें पर लगी होती हैं। हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच के दौरान कुछ गर्मागर्मी भी देखने को मिली लेकिन अंत में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है।

दरअसल, दिवाली के खास मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबलें को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान टीम तो सिर्फ एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में ही आपस में क्रिकेट मैच खेलती हैं तो फिर इस हफ्ते खेला जाने वाला ये मुकाबला किस टूर्नामेंट जुड़ा है? तो हम आप के सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार फैंस

दिवाली का त्योहार भारत में कई जगहों पर इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, तो वहीं कुछ स्थानों पर 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। दो दिन अमावस्या तिथि होने के कारण साल 2024 में ऐसी स्थिति बनी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को दीवाली पर भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबलें के रुप में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में मुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज दीवाली के दिन यानी 1 नवंबर को होगा। पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। फैनकोड पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारतीय टीम की कमान 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। उथप्पा के अलावा टीम में 6 और खिलाड़ियों को जगह दी गई है। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्स के लिए पाकिस्तान टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान।

हांगकांग सिक्सेस 2024 की सभी 12 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं:- 

  • पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)
  • पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)
  • पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)
  • पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)

 

 

Latest Cricket News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े