fbpx

सूर्या की कप्तानी वाली टीम में ये दो नाम ना देख फैन्स ने सेलेक्टर्स को गंदा सुना दिया!

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (India vs SL) की वनडे और T20I टीम की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को T20I टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि इस टीम में रियान पराग (Riyan Parag) और खलील अहमद (Khalil Ahmed) को जगह दी गई है.

वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को ड्रॉप कर दिया गया है. जिसे देखकर फैन्स भड़क गए हैं.

दरअसल, शुभमन गिल को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जबकि यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को भी इस टीम जगह दी गई है. लेकिन अभिषेक और रुतुराज को ड्रॉप कर सेलेक्टर्स ने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में चार इनिंग में 31 की औसत से कुल 124 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 174.64 का रहा था. इस सीरीज में अभिषेक ने 47 बॉल पर 100 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. जबकि उन्होंने बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ ने भी इस सीरीज में 66.50 की औसत से 133 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा था.

दोनों प्लेयर्स का नाम टीम में ना देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा,

“अगर आपको टीम इंडिया में खेलना है तो अच्छी PR एजेंसी को हायर करना होगा.”

More Topics

अष्टछाप के कवि कौन है , आइये जानते है

अष्टछाप के कवि भारतीय भक्ति काव्य धारा के महत्वपूर्ण...

यवन देश का वर्तमान नाम, आइये जानते है

यवन शब्द का उपयोग प्राचीन भारतीय ग्रंथों और साहित्य...

आर्यभट्ट का जन्म कब और कहाँ हुआ था , जानिए विस्तार से

आर्यभट्ट प्राचीन भारत के एक महान खगोलशास्त्री और गणितज्ञ...

शिमला की खोज किसने की , आइये जानते है

शिमला की खोज और इसे एक पहाड़ी पर्यटन स्थल...

बंधेज कला क्या है , जानिए विस्तार से

बंधेज कला (Bandhej Art), जिसे "टाइ डाई" (Tie-Dye) भी...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस

पूरब टाइम्स रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े