fbpx

संन्यास के 2 दिन बाद शिखर धवन ने लिया बड़ा कदम, जुड़े इस क्रिकेट लीग से

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने लगभग डेढ़ दशक तक भारतीय क्रिकेट में अपना प्रदर्शन करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में पदार्पण किया। शनिवार को, इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और दूसरे टी20 लीग में खेल सकता है।

“मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं,” धवन ने जारी किया। लेकिन मैं अपने निर्णय से खुश हूँ, क्रिकेट मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और रहेगा। हम सब मिलकर नई यादें बनाएंगे, इसलिए मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूँ।‘’

इस महान बल्लेबाज ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलकर विश्व कप में डेब्यू किया था। 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू खेलते हुए 187 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12,286 रन बनाए और भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। लीजेंड्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सितंबर में खेली जाएगी. साल 2022 में भारत की तरफ से शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.

शिखर धवन ने 2020 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में लगातार दो मैच में शतक जमाकर इतिहास रचा था. वह इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले बैटर बने. इससे पहले लगातार दो मैच में शतक जमाने का कमाल किसी ने नहीं किया था. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अब भी इसी धुरंधर के नाम पर दर्ज है.

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े