fbpx

Total Views- 516,219

Total Views- 516,219

Tuesday, November 5, 2024

भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में


Image Source : GETTY
मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में हासिल किए 6 विकेट।

भारतीय ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया मैकेय में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफीशियल टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच के पहले दिन का खेल जहां लगभग मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए टीम के नाम रहा तो दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रही और इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए टीम की पहली पारी को 195 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की जिससे वह पहली पारी में अधिक बढ़त लेने में कामयाब नहीं हो सके। पहले दिन के खेल में भारतीय ए टीम अपनी पहली पारी में 107 रन बनाकर सिमट गई।

मुकेश कुमार ने 6 तो प्रसिद्ध कृष्णा ने भी हासिल किए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ भारतीय ए टीम इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी मेजबान टीम की पहली पारी को जल्दी समेटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने निभाई जिन्होंने 18.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ सिर्फ 46 रन दिए और 6 ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा प्रसिद्ध कृष्णा भी 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए, जबकि नितीश रेड्डी ने एक विकेट अपने नाम किया।

रुतुराज गायकवाड़ ने दूसरी पारी में भी किया निराश

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ए टीम पहली पारी में 88 रनों की बढ़त लेने में ही कामयाब हो सकी। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पहली पारी में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दूसरी पारी में भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा अभिमन्यू ईश्वरन 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें

IPL Retention: राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, इन बड़े प्लेयर्स को किया बाहर

IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन

Latest Cricket News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े