fbpx

Total Views- 517,584

Total Views- 517,584

Wednesday, November 6, 2024

न्यूजीलैंड सीरीज से इस खिलाड़ी को बंपर फायदा

Image Source : GETTY
न्यूजीलैंड सीरीज से इस खिलाड़ी को बंपर फायदा, आईपीएल टीमें भी पीछा करने को तैयार

Washington Sunder IPL: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन एक खिलाड़ी को जबरदस्त फायदा मिला है। लंबे समय बाद वापसी के साथ ही इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बीच अब आईपीएल रिटेंशन भी करीब आ रहा है और अगले महीने नीलामी होगी। ऐसे में अगर इस सीरीज से उस खिलाड़ी पर नीलामी में पैसों की बारिश हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। हम बात कर रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर की।

अभी एसआरएच की टीम में हैं वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल में कई टीमों के खेल चुके हैं। पिछले सीजन वे सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम के साथ थे, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके खेलने के नहीं मिल पाए। अभी तक एसआरएच की जो रिटेंशन लिस्ट सूत्रों के हवाले से सामने आई है, उसमें सुंदर का नाम शामिल नहीं है। अगर वे रिटेन नहीं किए गए तो जाहिर है कि रिलीज हो जाएंगे और फिर ऑक्शन में आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले ही टेस्ट में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी करके कहर बरपाया है, उसके बाद उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए टीमों की होड़ लग सकती है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करते हैं 

सुंदर की खास बात ये है कि वे स्पिन गेंदबाजी तो करते ही हैं, साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। टीएनपीएल यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में तो वे अपनी टीम के लिए ओपनर भी रहे हैं। इससे समझा जा सकता हे कि वे कितने कारगर बल्लेबाज हैं। इंडिय प्रीमियर लीग में तो वैसे भी ऐसे खिलाड़ी की तलाश रहती है, जो दोनों विधाओं में माहिर हो, जो सुंदर हैं। अब देखना ये होगा कि उन पर कौन कौन सी टीमें दांव खेलती हैं और कितनी कीमत उनकी लगती है।

आरसीबी और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं सुंदर

एसआरएच से पहले वॉशिंगटन सुंदर आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। यानी उनके पास अनुभव है, ये बात और है कि वे इस दौरान ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। आईपीएल में अब तक 60 मैच खेलकर सुंदर ने 37 विकेट चटकाए हैं, वहीं उनके नाम 378 रन भी हैं। अगर सुंदर का नाम नीलामी में पुकारा गया तो क्या कुछ होगा, ये ​वास्तव में दिलचस्प होगा।

More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े