fbpx

Total Views- 517,681

Total Views- 517,681

Wednesday, November 6, 2024

क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा, मंधाना ने


Image Source : BCCI WOMEN
स्मति मंधाना

एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों पहले 2 टेस्ट मैच हार चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के ऐतिहासिक शतक की बदौलत मैच के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान भी रचा। 

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। कीवी टीम 49.5 ओवरों में 232 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। न्यूजीलैंड के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम का आगाज कुछ खास नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 16 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मति मंधाना ने खूंटा गाड़ते हुए यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर कमाल की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के करीब ले गईं।

स्मृति मंधाना ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

यास्तिका भाटिया के आउट होने के बाद मंधाना को कप्तान हरमनप्रीत कौर का शानदार साथ मिला। इस दौरान मंधाना वनडे में अपना शतक पूरा करने में सफल रही। उन्होंने वनडे में अपना 8वां शतक जड़ा। इस तरह वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने मिताली राज का 7 वनडे शतकों का रिकॉर्ड चकनाचूर किया।  

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

  • 8 – स्मृति मंधाना (88 पारी)
  • 7 – मिताली राज (211 पारी)
  • 6 – हरमनप्रीत कौर (116 पारी)

महिला क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8वां वनडे शतक 

  • 45 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
  • 74 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
  • 88 – स्मृति मंधाना (भारत)
  • 89 – नताली साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)

स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। मंधाना के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर 233 रनों का टारगेट 44.2 ओवरों में हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने में कामयाब रही। भारत ने पहला वनडे  59 रनों से जीता था जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। 

यह भी पढ़ें:

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

IPL रिटेंशन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का कहर, रोहित और गिल का तोड़ दिया बहुत बड़ा कीर्तिमान

 

Latest Cricket News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े