Total Users- 1,027,833

spot_img

Total Users- 1,027,833

Tuesday, June 24, 2025
spot_img

व्यंग गुस्ताखी माफ : विचारधारा गई तेल लेने , “जिससे नफा उससे वफा” है आज का सिद्धांत

बहुत दिनों से हम कुछ दोस्तों में अबे तुबे नहीं हुई थी . हम लोगों ने तय किया कि आज हम किसी भी टॉपिक पर फेंक फेंक कर देंगे . फिर सब तय करेंगे कि किसकी बात सबसे अधिक दूर की थी. तो पहला दोस्त बोला , मोदीजी के काफिले पर एक महिला ने आज फूलों का गमला फेंक दिया . सफाई में उसका कहना है कि मैं तो मोदी-भक्त हूँ . फेंकना उन्हीं से सीखा है . दूसरा साथी बोला , जिस तरह से आजकल सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कंगना रनौत नौटंकी कर रही है , केजरीवाल को डर सता रहा है कहीं वो उनकी जगह न ले लें . तीसरा बोला , हेमा मालिनी को सरकार ने मुंबई के अंधेरी में 40 करोड़ की ज़मीन 70 हज़ार में दी थी . दरअसल वह अंधेरी नहीं बल्कि अंधेरगर्दी में दी गई थी . चौथा बोला, सोनिया के दामाद को हरियाणा वालों ने सिर आँखों बिठाया था , जबकि लालू के दामाद की कार लूट ली थी . इससे पता चलता है हरियाणा वाले कितने मूडी हैं . अब मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने कहा , क्या सुनाऊं , आजकल राहुल गांधी पर जोक्स बनने बंद हो गये हैं क्योंकि वे एक मैच्योर पोलिटिशियन बन गये हैं. मेरी इस बात पर मेरे सभी साथी मुस्कुराते हुए एकमत होकर बोले, तुम्हारी बात सबसे अधिक फेंकी हुई है. इतने में पत्रकार माधो बोले, जेल से बाहर आये शिकायत महावीर , केजरीवाल के सूखते हुए कच्छों पर अज्ञात लोगों ने पानी फेंका, केजरीवाल ने शिकायत की , ‘मुझे निमोनिया से मारने की साजिश हो रही है ‘. अब हम सब पत्रकार माधो के सामने नतमस्तक हो गये. मैंने कहा, दरअसल भारतीय पॉलिटिक्स एक ऐसे दौर से गुज़र रहा है जिसमें अपने को किसी एक व्यक्ति विशेष का अंध अनुयायी बताने वाला कुछ ही दिनों मे अपने आदर्श के व्यक्तव्यों –क्रियाकलापों से शर्मिंदा होने लगा है .राजनीति की हर पार्टी के सिद्धांत व उद्देश्य एकदम दलबद्लुओं की तरह हो गये हैं . मैंने एक राष्ट्रीय पार्टी से दूसरी में कूदे एक नेता से पूछा कि आपकी बरसों पुरानी विचारधारा का क्या हुआ ? तो वे बोले , ‘जिससे नफा उससे वफा’ है , आज के हर राजनेता का सिद्धांत और विचारधारा . मुझे लगता है कि काश कोई ऐसी ‘ नैतिकता की गोली ‘ ईज़ाद हो जाये जिसका असर पांच साल रहे और इसको खाने के बाद ही कोई नेता किसी पद की शपथ ले सके . अब पत्रकार माधो हंसते हुए बोले , उस दवा की एंटिडोट (प्रतिकारक) को वे नेता उसी रात को होने वाली कॉकटेल पार्टी में ले लेंगे .
इंजी. मधुर चितलांग्या, संपादक ,
दैनिक पूरब टाइम्स ,भिलाई

spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े