रायपुर – राजधानी रायपुर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगाए जा रहे पंडाल अब जानलेवा साबित हो सकते हैं। जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए नगर निगम से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह सड़कों पर पंडाल लगाना शहरवासियों की जान के साथ खिलवाड़ है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
हाल ही में नगर निगम मुख्यालय के सामने तेज हवाओं के कारण एक पंडाल उड़ने लगा, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। बंटी होरा ने खुद अपने साथियों के साथ मिलकर उस पंडाल को सड़क किनारे हटाया और इस घटना का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया, “अगर यह पंडाल किसी गाड़ी या राहगीर पर गिरता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।”
बंटी होरा ने निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्राइवेट कंपनी या व्यवसायिक उद्देश्य से सड़क पर पंडाल लगाने की अनुमति तुरंत रोकी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के असुरक्षित पंडालों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा घट सकता है।
होरा ने कहा, “यह सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर मुद्दा है जो शहरवासियों की सुरक्षा को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। नगर निगम को इसे प्राथमिकता देते हुए तुरंत एक्शन लेना चाहिए और जो लोग बिना अनुमति या नियमों के खिलाफ पंडाल लगा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”