राजधानी रायपुर में मौसम लगातार खराब है। इसलिए कई घटनाये हो रही हैं। राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा सप्रे मैदान में गणेश पंडाल भी गिर गया। बच्चे और समिति के सदस्य पंडाल में थे जब पंडाल गिरा। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है।
गणेश की प्रतिमा को भी कोई चोट नहीं लगी है। लेकिन पुलिस बल मौके पर है। बूढ़ापारा बिजली ऑफिस से बूढ़ातालाब की ओर जाने वाली सड़क बंद है। समिति के सदस्यों ने पंडाल को फिर से खोला।