fbpx

नकली होलोग्राम केस में जेल में हैं बंद , शराब घोटाला, अनवर ढेबर , अरूणपति को मेरठ जेल से रायपुर लाने का रास्ता साफ

रायपुर। शराब घोटाला मामले के आरोपित अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को उत्तरप्रदेश के मेरठ जेल से रायपुर लाने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल दोनों के खिलाफ ईडी की विशेष कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

अब ED ने प्रोडक्शन वारंट के आधार पर मेरठ जेल में बंद दोनों आरोपितों को रायपुर लाकर ED रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। याद रखें कि अनवर ढेबर को 19 जून को रायपुर केंद्रीय जेल में मेडिकल ग्राउंड के आधार पर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन जमानत मिलते ही यूपी एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

इस दौरान अनवर के स्वजन, रिश्तेदार और समर्थकों ने जेल परिसर में जमकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने किसी तरह सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची, जहां से यूपी एसटीएफ अनवर को साथ लेकर मेरठ रवाना हो गई थी। इससे पहले अरुणपति त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ यहां से लेकर गई थी।

दोनों के अलावा नोएडा में नकली होलोग्राम का केस दर्ज है। इस मामले में पूछताछ के दौरान उत्पादन के कारण अनवर को यहां से निकाला गया था। दोनों को पूछताछ के बाद मेरठ जेल में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. तब से वे वहाँ हैं।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े