fbpx

कोई करे परेशान या कहीं से न मिले मदद तो रायपुर के कलेक्‍टर सुनेंगे बात, ऐसे करें शिकायत

रायपुर। कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने छत्‍तीसगढ़ में मिसाल पेश की है। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि कलेक्टर ने खुद का एक कॉल सेंटर बनाया है, जिसमें कॉल से लेकर वाट्सएप पर आने वाली शिकायतों को 24 घंटे में निराकृत किया जा रहा है। जिन समस्याओं और प्रकरणों के लिए लोग वर्षों से भटक रहे थे, अब कॉल सेंटर में शिकायत मिलने पर खुद संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता को फोन कर निराकरण करने की जानकारी दे रहे हैं।

इसके अलावा प्रकरण से संबंधित दस्तावेज मांग रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में सिर्फ एक दिन कलेक्टर जनदर्शन होता है, लेकिन रायपुर कलेक्टर ने प्रतिदिन एक-एक अपर कलेक्टर की ड्यूटी लगाकर हर दिन जनदर्शन का सिस्टम शुरू कर दिया है। कलेक्टर के इस नवाचार को खुद मुख्यमंत्री और संभागायुक्त भी प्रशंसा कर चुके हैं। यह प्रदेश में पहला ऐसा प्रयोग है।

26 दिन में 1100 शिकायतों का निराकरण

कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नंबर चार में जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर बनाया है। कॉल सेंटर शुरू हुए महज 26 दिन ही हुए हैं। इनमें 1100 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।

ऐसे सूझी योजना

कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने बताया कि वो लगातार जिले का भ्रमण करते हैं। आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भटकने की शिकायत मिली। इसके पीछे वजह पता की गई तो जानकारी आई की आवेदक जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। अब जिम्मेदार अधिकारी को खुद ही आवेदकों के काम के लिए संपर्क करने और कार्य पूरा करने का सिस्टम तैयार किया गया है।

ऐसे हो रहा शिकायतों का निवारण

– हेल्पलाइन नंबर 9977222564, 9977222574, 9977222584, 9977222594 पर समस्या दर्ज करा रहे हैं।

– कॉल सेंटर की टीम शिकायतकर्ता से बात करती है, और उसे कॉल सेंटर के पोर्टल पर दर्ज करती है।

– शिकायत दर्ज करने के बाद वाट्सएप पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी भेजी जाती है।

More Topics

खुशहाल ज़िंदगी जीने के लिए कुछ आसान और प्रभावी टिप्स

खुशहाल ज़िंदगी जीने के लिए कुछ आसान और प्रभावी...

जाने क्यों दिग्विजय दिवस स्वामी विवेकानंद से जुड़ा है

11 सितंबर को दिग्विजय दिवस हर साल मनाया जाता...

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का टीजर आउट

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का...

Bagheera, कन्नड़ स्टार श्रीमुरली की थ्रिलर फिल्म, इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी

होम्बले फिल्म्स की आगामी फिल्म 'बघीरा' सिनेमाघरों में धमाल...

मेरठ ने यूपीटी 20 लीग 2024 के फाइनल में मेजबान लखनऊ को हराया

मेरठ मावेरिक्स ने अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम...

मांड्या में गणेश विसर्जन पर हिंसा, दुकानों और बाइक में आग

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में बुधवार देर...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े