fbpx

भाजपा का ‘हर घर तिरंगा अभियान आज रायपुर उत्तर विधानसभा में

image editor output image 1033258089 1723519240635745653580270279623

*रायपुर उत्तर विधानसभा से ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का होगा शुभारंभ, पुरंदर मिश्रा मंगलवार को दिखाएंगे हरी झंडी करेंगे नेतृत्व*

पूरब टाइम्स, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही हैं इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन कल मंगलवार को किया गया हैं, इस यात्रा का शुभारंग एवं नेतृत्व उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा करेंगे। भाजपा के यात्रा का उद्देश्य भारतीय ध्वज के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा देना हैं । भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधान सभा की यह तिरंगा यात्रा तेलीबांधा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शाम 3 बजे प्रारंभ होगी और तेलीबांधा गौरव पथ, तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) होते हुए भगत सिंग चौक, कचहरी चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए शारदा चौक स्थित डॉ श्यामाप्रशाद मुखर्जी जी के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर संपन्न होगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद,  प्रदेश प्रवक्ता नलीनिश ठोकने, लोकेश कावड़िया, उमेश घोरमोड़े, विपिन पटेल, अनूप खेलकर, सुनील कुकरेजा, संतोष साहू, गोरेलाल नायक, अर्पित सूर्यवंशी, आशीष आहूजा, योगी साहू, भरत कुंडे,जितेंद्र साहू, राजेश तांडी,राहुल यादव सहित भाजपा नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी।’मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल है और हम सभी भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा का संदेश लेकर निकेंगे।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े