बुधवार को संसद में, म आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने महाराजा रणजीत सिंह के शाही सिंहासन को वापस भारत लाने की मांग की। राज्यसभा में अपने भाषण में चड्ढा ने कहा कि मैं उस पंजाब से आता हूँ जहां शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी का शासन था। महाराजा रणजीत सिंह जी का शासन एक सुशासन था, जहां सभी को न्याय मिलता था। वे बड़े-बड़े योद्धा थे, जिनके नाम से बड़े-बड़े सूरमाओं की रूह कांपती थी।
Total Users- 571,911