Total Users- 1,045,206

spot_img

Total Users- 1,045,206

Saturday, July 12, 2025
spot_img

हाथरस हादसे पर भोले बाबा ने कहा- घटना के पीछे कोई साजिश , ‘जो आया है, उसे एक दिन जाना है..’

हाथरस हादसे के करीब तीन हफ्तों के बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का बुधवार को एक नया वीडिया सामने आया। इसमें वह घटना बारे में असंवेदनशील टिप्पणी कर रहा है। सूरजपाल से बात की, जिसमें उसने कहा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता है।

नई दिल्ली। हाथरस हादसे पर सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने बुधवार को एक असंवेदनशील बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर जो भी आया है, उसको एक ना एक दिन जाना पड़ता है। हाथरस हादसे को तीन हफ्ते हो चुके हैं। सूरजपाल दूसरी बार मीडिया के सामने आया है।

2 जुलाई की घटना ने मन को अशांत कर दिया है। पीड़ित परिवारों के बारे में सोचकर दुखी हूं, लेकिन यह सत्य है कि जो आया है उसको एक दिन जाना पड़ता है। होनी को कोई टाल नहीं सकता है।

आपको बता दें कि दो जुलाई को सिकंदराराऊ में सूरजपाल (साकार विश्व हरि) का सत्संग था, जिसमें भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। मंगलवार को सभी आरोपी न्यायालय पेश किए गए थे।

पुलिस ने आरोपियों पर बढ़ाई तीन धाराएं

विवेचक ने प्रार्थनापत्र को आधार बनाकर सभी आरोपियों के मुकदमे में तीन धाराओं को बढ़ा दिया है। 29 जुलाई को इस मामले की सुनवाई रखी गई है।

भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत

सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगल मिलन सद्भावना समागम का आयोजन था। इसमें भोले बाबा के लाखों समर्थक जुटे थे। सत्संग के खत्म होने के बाद अचानकर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी।

spot_img

More Topics

मोहन भागवत ने क्यों और किसको कहा- 75 साल का मतलब रिटायर हो जाना चाहिए !

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की एक टिप्पणी की...

लखपति दीदी को किया गया सम्मानित

रमोतिन ने स्वयं ट्रैक्टर चलाना सीखा और बनी सक्षम...

इसे भी पढ़े