बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी को लेकर उनकी पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया लोकसभा सांसद के बयान से उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बातचीत में यह भी कहा कि उनके और पप्पू यादव के बीच कई विषयों पर मतभेद हैं और पिछले डेढ़-दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
पप्पू यादव का क्या था बयान?
मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था, “अगर कानून द्वारा अनुमति दी गई तो वह जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे।” उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एकजुटता जताई थी। सलमान खान को भी बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं।
सांसद ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
इसके कुछ दिनों बाद 28 अक्टूबर को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पप्पू यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर रंजीत रंजन ने कहा, “मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक करियर अलग-अलग है। हम दोनों के बीच काफी मतभेद भी हैं। हम पिछले डेढ़-दो वर्षों से अलग अलग रह रहे हैं। जो भी उनका बयान है, उससे मेरा या मेरे बच्चों कोई लेना-देना नहीं है।”
“मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं”
रंजीत रंजन ने यह भी कहा, “जो चल रहा है, वो कानून-व्यवस्था का मामला है और सरकार का मामला है, उनको देखना चाहिए। जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है।” (भाषा)
ये भी पढ़ें-
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर लंडा हरीके का साथी, दूसरा भागने में कामयाब रहा
तेल उत्पादन इकाई में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, कई लोगों के फंसे होने की खबर
Latest India News