fbpx

Total Views- 514,083

Total Views- 514,083

Tuesday, November 5, 2024

लड़की के लापता होने पर लोगों ने युवक के


Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड में टिहरी जिले से एक किशोरी के गायब होने की खबर आई है। मामला कीर्तिनगर क्षेत्र का है। कथित तौर पर किशोरी के लापता होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सोमवार देर रात से गायब किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

दुकानों के होर्डिंग भी तोड़ डाले

कीर्तिनगर बाजार क्षेत्र में सुबह से ही किशोरी को ढूंढने और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन करते रहे और उन्होंने एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की। बाद में उन्होंने कुछ और दुकानों के होर्डिंग भी तोड़ डाले। आक्रोषित लोगों ने कीर्तिनगर मुख्य बाजार से होते हुए जाखणी तक रैली निकाली। इस दौरान भारी पुलिस बल बाजार क्षेत्र में तैनात रहा।

मामले में आरोपी फरार

इस बीच, बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने कहा, “नगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को साजिशन धर्म विशेष के प्रति आकर्षित किया गया और उसे धार्मिक रूप से भी गुमराह करने की कोशिश की गई।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी फरार है और किशोरी का पता भी अब तक पुलिस नहीं लगा पाई है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने कहा कि बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी सलमान के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम व पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी के गुमशुदा होने की सूचना के बाद से ही तलाश अभियान जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लेगी। उन्होंने लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

हजारीबाग में दिनदहाड़े फायरिंग, धार्मिक समिति के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

भव्य महाकुंभ के लिए तैयार है टीम यूपी, 10 हजार संस्थाएं कर रही हैं कार्य: CM योगी

Latest India News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े