fbpx

Total Users- 605,331

Total Users- 605,331

Monday, January 13, 2025

रद्द की गई ट्रेनिंग, एकेडमी वापस बुलाई गईं आईएएस पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई

महाराष्‍ट्र की प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. उनके सर्टिफ‍िकेट से लेकर मेडिकल रिपोर्ट तक पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब एक मेडिकल रिपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि पूजा खेडकर को आंखों की एक खास बीमारी थी. इतना ही नहीं, पूजा डिप्रेशन की भी श‍िकार थीं.

आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने यूपीएससी की परीक्षा में विकलांगता के आधार पर लाभ लिया. इसके ल‍िए कम से कम 40 फीसदी विकलांग होना जरूरी है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है क‍ि उनकी विकलांगता सिर्फ 7 फीसदी है. इतना ही नहीं, 2007 में एक निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेते समय उन्‍होंने जो मेडिकल सर्टिफ‍िकेट जमा क‍िया, उसमें उन्‍हें मेड‍िकल तौर पर फ‍िट बताया गया. ये भी कहा गया क‍ि उनमें कोई बड़ी विकलांगता नहीं है.

अब इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदनगर ज‍िला अस्‍पताल के आई सर्जन डॉ. एस वी रस्कर ने 25 अप्रैल, 2018 को पूजा खेडकर की जांच की थी. तब उन्‍होंने पाया था क‍ि पूजा 40 प्रतिशत स्थायी विकलांगता के साथ बीई हाई मायोपिया और मायोपिक डिजनरेशन’ से पीड़ित थीं. इसी के आधार पर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया था. अहमदनगर जिला सिविल सर्जन डॉ. संजय घोगरे ने बताया क‍ि पूजा के 51 प्रतिशत विकलांग होने की रिपोर्ट डिस्‍ट्र‍िक्‍ट कलेक्‍टर एस सलीमथ को सौंपी गई है. आज यह रिपोर्ट नास‍िक के संभागीय आयुक्‍त को भी सौंप दी जाएगी.

More Topics

लोहड़ी का उत्साह: बॉलीवुड सितारों ने दी खास शुभकामनाएं

देशभर में आज लोहड़ी का त्योहार पूरे धूमधाम और...

शाहिद कपूर के 5 बेस्ट डांस मूव्स जो हर बार जीता फैंस का दिल

शाहिद कपूर, अपने बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े