fbpx

मायावती ने बढ़ा दी नीतीश-तेजस्वी की टेंशन बिहार विधानसभा चुनाव के BSP ने खेला मास्टर स्ट्रोक

download 56

मुजफ्फरपुर। बहुजन समाज पार्टी bsp की सुप्रीमो मायावती ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लिए टेंशन बढ़ाने वाला ऐलान कर दिया है। बसपा ने ऐलान किया है कि वो 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने इसके लिए ज़मीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है और हर दस बूथ पर एक सेक्टर बनाया जा रहा है। ये जानकारी के क्चस्क्क केंद्रीय प्रभारी डॉ. लालजी मेधांकर ने दी। डॉ. मेधांकर हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव की समीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के लगभग 40 प्रतिशत पदाधिकारियों ने अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं किया। ऐसे लोगों को भविष्य में पार्टी में कोई पद नहीं दिया जाएगा। पिछले चुनाव में एक सीट जीती थी। डॉ. मेधांकर ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में क्चस्क्क ने चैनपुर सीट जीती थी और रामगढ़ सीट पर पार्टी को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव की बात करें तो क्चस्क्क ने 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था। लेकिन, तकनीकी कारणों से पार्टी 38 सीटों पर ही चुनाव लड़ पाई। नेता ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपनी ताकत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर के लोकसभा उम्मीदवार रहे डॉ. विजयेश कुमार ने भी अपनी बात रखी।बैठक में शामिल हुए ये नेता
बैठक में के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिनमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता सुरेश राव, प्रदेश महासचिव ललन बैठा, प्रदेश सचिव संतलाल राम और परिमल कुमार शामिल थे।

download 55 2


बसपा के ऐलान से सियासी हलचल तेज
बसपा की घोषणा से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। क्चस्क्क इस फैसले से जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की चिंता ज़रूर बढ़ेगी। दरअसल माना जाता है कि दलित-पिछड़ा समाज का वोट मायावती के साथ रहता है। ये वोट अभीतक नीतीश कुमार और राजद में जाता था। लेकिन बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ती है तो ये वोट बसपा को मिल सकता है। ऐसे में नुकसान राजद और जदयू को हो सकता है।ागामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपनी ताकत से सरकार बनाएगी।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े