fbpx

Total Views- 516,100

Total Views- 516,100

Tuesday, November 5, 2024

बागेश्वर में शराबी युवक ने मचाया तांडव,


Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली है। यहां पड़ोसी के मकान के रसोईघर में कैद एक व्यक्ति ने शराब के नशे में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर उसमें आग लगा दी। इस कारण घर में रहने वाले एक ही परिवार के 10 सदस्यों समेत 11 लोग झुलस गए हैं। बता दें कि यह घटना गरूड़ क्षेत्र के रणकुरी गांव का है, जहां मंगलवार की देर रात यह हादसा देखने को मिला। बता दें कि पेश से चालक कुंदन नाथ नाम के एक व्यक्ति को उसके घरवालों ने पड़ोसी के घर के किचन में बंद कर दिया था। जानकारी के मुताबिक कुंदन शराब का आदी था।

शराबी शख्स ने सिलेंडर खोलकर घर में लगाई आग

गरूड़ के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने इस घटना को लेकर कहा कि आरोपी कुंदन शराब के नशे में था। इस दौरान जब वह घर लौटा तो उसने परिवार के लोगों के साथ लड़ाई शुरू कर दी और गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद परिवार के लोगों ने कुंदन को पकड़कर गिरी के मकान के भूतल में बने रसोईघर में कैद कर दिया। इसे लेकर उपजिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि रात में कुंदन ने रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी। इसके बाद आग धीरे-धीरे कर मकान के अन्य हिस्सों में फैल गई और उसी परिवार के 10 सदस्य आग के कारण झुलस गए।

केरल में भी घटी थी आग की घटना

इसके अलाव आरोपी कुंदन भी आग लगने की घटना में झुलस गया है। बता दें कि इस घटना के बाद आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से 6 पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ले जाने का परामर्श दिया गया है। बता दें कि इससे पहले केरल के कासरगोड़ जिले में नीलेश्वरम मंदिर के पास एक मंदिर में तेय्यम नृत्य को दौरान हादसा देखने को मिला था। इस दौरान आग लगने की घटना में कुल 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में से कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े