fbpx

Total Views- 514,037

Total Views- 514,037

Tuesday, November 5, 2024

पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाई


Image Source : PTI
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है। ओडिशा सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाने के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा इस बारे में सिफारिश की गई थी। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ विस्तार से।

ज्यादातर सुरक्षाकर्मी वापस लिए गए

एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के मुद्दों से संबंधित हाई लेवल कमिटी की ओर से कई गई सिफारिश के बाद बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक की सुरक्षा कैटेगरी Z से घटा कर Y कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, नवीन पटनायक की सुरक्षा में तैनात ज्यादातर सुरक्षाकर्मियों को वापस ले लिया गया है।

अब कितनी सुरक्षा मिलेगी?

अधिकारी ने जानकारी दी है कि पूर्व सीएम नवीन पटनायक की सुरक्षा में अब हवलदार रैंक के दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया है कि सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो पीएसओ मुहैया कराए जाते हैं। वहीं, अगर जरूरत पड़ती है तो अतिरिक्त सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाती है। (इनपुट: भाषा)

 

Latest India News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े