Total Users- 1,018,525

spot_img

Total Users- 1,018,525

Saturday, June 14, 2025
spot_img

‘पाकिस्तान भूल गया कि यहां कांग्रेस की सरकार नहीं नरेंद्र मोदी की सरकार है : अमित शाह

महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित विशाल जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का भारत गोली का जवाब गोले से देता है। शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान भूल गया कि 10-15 साल पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी जो बदल गई है। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है। उन्होंने उरी पर हमला किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। उन्होंने पुलवामा में हमला किया तो हमने एयर स्ट्राइक की। उन्होंने पहलगाम में हमला किया तो हमने ऑपरेशन सिंदूर करके उनके मुख्य ठिकानों को जमीन में गाढ़ दिया। सैकड़ों आतंकवादी हमारे हवाई हमले में तहस-नहस हो गए। ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया में संदेश भेजा है कि भारत की सेना, भारत की सीमा और भारत की जनता के साथ छेड़खानी नहीं करते। वरना, नतीजे भुगतने पड़ते हैं। पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।’

अमित शाह ने कहा, ‘इस ऑपरेशन को मोदी जी ने नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर और पूरी दुनिया में संदेश भेजा कि हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के माथे का सिंदूर सस्ता नहीं है। उनके सिंदूर को अगर कोई क्षति पहुंचाएगा, उसे अपने खून से जवाब देना होगा।’ उन्होंने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। मगर हमारी एयर डिफेंस सिस्टम इतनी पुख्ता थी कि उनकी एक भी मिसाइल, एक भी ड्रोन भारत की जमीन को छू नहीं पाया, हवा में ही समाप्त कर दिए गए। शाह ने कहा, ‘9 मई को जिन हवाई अड्डों से मिसाइल और ड्रोन उड़े थे, पाकिस्तान के उन हवाई अड्डों और एयर डिफेंस सिस्टम को हमारी सेना की मिसाइलों ने पूर्णतया क्षतिग्रस्त करने का काम किया। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को खोखला साबित कर दिया।’

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े