पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी के नेता अल्ताफ हुसैन ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। मुहाजिरों के नेता अल्ताफ हुसैन 1992 से ही निर्वासित जीवन जी रहे हैं और फिलहाल लंदन में हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि मुहाजिरों की मदद करें, जिनका पाकिस्तान में उत्पीड़न हो रहा है। अल्ताफ हुसैन ने 1986 में मुहाजिरों के अधिकारों के लिए एक दल बनाया था- जिसका नाम था मुहाजिर कौमी मूवमेंट यानी MQM। इस दल का नाम अभी अंग्रेजी शॉर्ट फॉर्म में MQM ही हैं, लेकिन पहले वाले एम का अर्थ अब मुहाजिर की जगह मुत्ताहिदा हो गया है। इसकी वजह भी यह थी कि मुहाजिरों के नाम पर जब अलगाववाद के आरोप लगे तो उन्होंने मुत्ताहिदा जोड़ लिया।
एक समय में अल्ताफ हुसैन का इतना जलवा कराची में था कि कहा जाता है कि उनकी इजाजत के बिना पत्ता तक नहीं हिलता था। उन्हें ‘भाई’ कहा जाता है। अल्ताफ हुसैन का ग्राफ बीते कुछ सालों में नीचे गया है, लेकिन 2018 के चुनाव से पहले तक उनका बहुत जोर था। खासतौर पर सिंध में उनका जलवा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे करोड़ों मुहाजिरों को आवाज दी है। पाकिस्तान में पश्तून, सिंध और बलूचों के बीच असंतोष रहा है। वे पंजाबी प्रभुत्व के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वहीं मुहाजिरों की पहचान तो पाकिस्तान में बाहरियों की बना दी गई और वे दशकों से उत्पीड़न के शिकार हैं। उनकी ही आवाज सालों से अल्ताफ हुसैन बने हुए हैं।