Total Users- 1,018,517

spot_img

Total Users- 1,018,517

Saturday, June 14, 2025
spot_img

दिल्ली से मुंबई और केरल में कोरोना का नया वैरिएंट- JN.1 सक्रिय

देश के कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं। केरल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण की स्थिति बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं और अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दक्षिण एशिया में कोविड के मामले बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के उप-वेरिएंट JN.1 को माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह नया वेरिएंट काफी सक्रिय है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अभी “वेरिएंट ऑफ कॉन्सर्न” की श्रेणी में शामिल नहीं किया है। इस वेरिएंट के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और संक्रमित व्यक्ति लगभग चार दिनों में स्वस्थ हो जाता है। आम लक्षणों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, थकान और कमजोरी शामिल हैं।

दिल्ली में ताजा हालात-दिल्ली में इस माह 23 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले तीन सालों में पहली बार है। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट किट और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि नया वेरिएंट “साधारण फ्लू जैसा” है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोविड के मामले सामने आए हैं।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े