Total Users- 1,049,705

spot_img

Total Users- 1,049,705

Thursday, July 17, 2025
spot_img

‘तारक मेहता’ छोड़कर अब ऐसी जिंदगी जी रही ‘रीटा रिपोर्टर’, ग्लैमर के मामले में बबीता जी-अंजलि भाभी से भी आगे!

 टीवी के पॉपुलर ‘शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूं तो टीआरपी चार्ट पर टॉप करने वाले इस शो को कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं. तो कुछ शुरुआत से अबतक इसका हिस्सा बने हैं. आज बात करेंगे शो की ‘रीटा रिपोर्टर’ की. जो साल 2022 में शो छोड़ चुकी हैं, जानिए अब कहां हैं और किस हाल में जी रही हैं?

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चा में है. वजह शो का लेटेस्ट ट्रैक है, जिसमें कुछ बदलाव होने की बात कही जा रही है. यूं तो इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. पर कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें शो से पहचान मिली, पर अब शो का हिस्सा नहीं हैं. शो में ऐसा ही एक किरदार तेज तर्रार ‘रीटा रिपोर्टर’ का था.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘रीटा रिपोर्टर’ का किरदार प्रिया आहूजा ने निभाया था. वो शो में ‘कल तक’ की रिपोर्टर के तौर पर काम करती थीं. साथ ही गोकुलधाम सोसाइटी के मामलों को कवर करती हुई नजर आती थीं.

‘रीटा रिपोर्टर’ का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा शो में 2009-2010 और 2013-2022 तक नजर आईं थी. हालांकि, एक्ट्रेस साल 2022 के बाद शो में नजर नहीं आईं. प्रिया आहूजा ने असित मोदी पर कुछ आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि पति के रिजाइन के बाद उन्हें बिना किसी नोटिस के शो से बाहर कर दिया गया था.

दरअसल प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना था कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मिक्स कर शो से बाहर कर दिया. एक्ट्रेस ने साल 2011 में मालव से शादी की थी. उनका एक बेटा है, पर 40 साल की प्रिया आहूजा अपनी फिटनेस से हर किसी को टक्कर देती हैं.

तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही फिटनेस और फैशन के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सिर्फ खूबसूरती और फिटनेस ही नहीं, वो स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी प्यार देते हैं.

हालांकि, प्रिया आहूजा की फिटनेस के अलावा उनकी पति मालव संग केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आती है. एक्ट्रेस अक्सर पति के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करती हैं. एक्टिंग छोड़ उनका पूरा फोकस फिटनेस की तरफ है. वो खुद फिट रहने के साथ ही लोगों को भी इसके फायदे बताती हैं. साथ ही लंबे-लंबे वीडियो शेयर करती हैं.

प्रिया आहूजा को हाल ही में टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखा गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके लिए सबसे मुश्किल वक्त लॉकडाउन का रहा था. वो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थीं, लेकिन पति की मदद से उस सिचुएशन से बाहर निकल पाईं. अब फिटनेस के चलते चर्चा में रहती हैं.

spot_img

More Topics

क्या तेज़ी से वजन कम करने के लिए पोहा और उपमा है बेहतर विकल्प

भारत के विविध पाककला परिदृश्य में, नाश्ता दिन की...

कई पोषक तत्वों की खान अनानास आपके शरीर में लिए वरदान माना है

अनानास में विटामिन सी, विटामिन बी6, मैंगनीज, पोटैशियम, फोलेट...

क्या 4000 करोड़ बजट की रणबीर की रामायण हो जाएगी फ्लॉप?

रामायण प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के रीसेंट खुलासे ने सबको...

नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की दस्तक

ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने सालातोंग में सुविधा...

इसे भी पढ़े