fbpx

Total Views- 517,753

Total Views- 517,753

Wednesday, November 6, 2024

जानिए सेना के ‘फैंटम’ को, जो अखनूर में


Image Source : WHITE KNIGHT CORPS
सेना का श्वान शहीद।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली है। आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलाबारी की थी। इस एनकाउंटर में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, इस मुठभेड़ से एक दुखी कर देने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल, भारतीय सेना के खोजी श्वान ‘फैंटम’ की आतंकियों से लोहा लेते हुए मौत हो गई है। फैंटम को सोमवार को ही आतंकवादी हमले से जवानों की रक्षा करने की कोशिश में गोली लग गई थी।

कैसे हुई फैंटम की मौत?

भारतीय सेना के White Knight Corps ने जानकारी दी है कि हम अपने सच्चे नायक-बहादुर भारतीय सेना के श्वान फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। उसके साहस, निष्ठा और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जाएगा। सेना ने बताया है कि जैसे ही हमारे सैनिक आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे फैंटम पर दुश्मन ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सेना के PRO ने कहा कि फैंटम की बहादुरी ने लोगों की जान बचाई और अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

2020 में हुआ था फैंटम का जन्म

भारतीय सेना के श्वान फैंटम की उम्र 4 साल की थी। उसने आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मंगलवार को सेना के अधिकारियों ने बताया है कि फैंटम बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल का खोजी श्वान था। फैंटम को अगस्त 2022 में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था और वह कई अहम मिशन का हिस्सा रहा था। फैंटम का जन्म मई 2020 में हुआ था और इसे भारतीय सेना के ‘रिमाउंट वेटरनरी कोर’ (आरवीसी) केंद्र से भेजा गया था।

27 घंटे तक चला ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर एक गांव के पास भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुई ये मुठभेड़ करीब 27 घंटे तक चली है। इस एनकाउंटर में विशेष बलों और NSG कमांडो, बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को करीब 10 बजे आतंकियों का सफाया करने का अभियान खत्म हो गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- J&K: अखनूर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर किया हमला, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

उधमपुर में ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी मिनी बस, 30 लोग घायल

Latest India News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े