fbpx

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेलवे: हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है; इन नंबरों पर कॉल करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है और कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।

जिले का नामहेल्पलाइन नंबर
1गोंडा8957400965
2लखनऊ8957409292
3सीवान9026624251
4छपरा9026624251
5देवरिया सदर8303098950

हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
  • 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

राहत यूपी ने पोस्ट कर जानकारी दी कि सीएम योगी के निर्देश पर राहत यूपी ने लखनऊ और बलरामपुर से गोंडा के लिए एनडीआरएफ की एक-एक टीम रवाना की है।

  • ट्रेन हादसे में राहत बचाव कार्यों में 5 एंबुलेंस लगाईं गईं हैं। वहीं और एंबुलेंस को मौके पर भेजे जाने हेतु आदेश दे दिया गया है।
  • मौके पर डाक्टर की टीम मौजूद है, घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं, घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
  • राहत आयुक्त ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीम रवानी की।
  • हादसे के बाद लखनऊ-गोरखपुर रूट ब्लाक कर दिया गया है।

झटके से पलटी ट्रेन

यात्रियों ने बताया कि झटके से ट्रेन पलटी। सबकुछ इतर-बितर हो गया, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।

More Topics

भारत का सबसे बड़ा जिला: चौंकाने वाले तथ्य

"जानें भारत का सबसे बड़ा जिला कच्छ के बारे...

अग्नि कितने प्रकार की होती है

अग्नि के विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कई पुराणों, वैदिक...

हिंदी का पहला समाचार पत्र कब प्रकाशित हुआ

हिंदी का पहला समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड" था, जिसे...

सक्रिय युवा: जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण समाधान

"सक्रिय युवा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण की बड़ी...

भारत की स्थापना कब हुई , जानिए विस्तार से

भारत की स्थापना को लेकर अक्सर 15 अगस्त 1947...

T20 सीरीज बराबरी पर खत्म, अब वनडे मैच

रविवार 16 सितंबर को बारिश ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े