fbpx

Total Views- 514,074

Total Views- 514,074

Tuesday, November 5, 2024

गर्भवती कर्मचारी को नहीं मिली छुट्टी,


Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE
गर्भ में ही हुई बच्चे की मौत।

केंद्रपाड़ा: ओडिशा में एक सरकारी कर्मचारी ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा के दौरान उसे छुट्टी नहीं दी गई, जिसके बाद उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। मामला केंद्रपाड़ा जिले में स्थित कार्यालय का है। महिला कर्मचारी ने दावा किया कि प्रसव पीड़ा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, जिससे गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार घटना 25 अक्टूबर की है, जबकि मंगलवार को मामला सामने आया। 

छुट्टी मांगने पर किया नजरअंदाज

पीड़ित महिला वर्षा प्रियदर्शिनी (26) ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक में वह महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारी के तौर पर काम करती है। महिला के अनुसार वह गर्भावस्था के 7वें महीने में थी। काम के समय अचानक उसे बहुत तेज दर्द महसूस हुआ। महिला ने आरोप लगाया कि उसने CDPO स्नेहलता साहू और अन्य अधिकारियों से उसे अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। महिला वर्षा प्रियदर्शिनी ने यह भी दावा किया कि स्नेहलता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। बाद में महिला के कोई रिश्तेदार उसे केंद्रपाड़ा के एक निजी अस्पताल में लेकर गया, जहां अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई है।

जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

महिला ने दावा किया कि सीडीपीओ की मानसिक प्रताड़ना और लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद वर्षा प्रियदर्शिनी ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला ने लिखित शिकायत में सीडीपीओ स्नेहलता साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं केंद्रपाड़ा की अतिरिक्त जिलाधिकारी नीलू महापात्रा ने बताया, “शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी (DSWO) को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।” 

डिप्टी सीएम ने जताई चिंता

वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद राज्य की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने केंद्रपाड़ा जिलाधिकारी से घटना के बारे में चर्चा की और उन्हें तुरंत विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। वहीं महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीडीपीओ ने कहा कि उन्हें वर्षा की पीड़ा के बारे में जानकारी नहीं थी। फिलहाल केंद्रपाड़ा की डीएसडब्ल्यूओ मनोरमा स्वैन ने कहा, “मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उसके बाद हम अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।” (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

डिलिवरी बॉय ने शख्स पर चाकू से किया हमला, पीड़ित ने बताया किस बात का था विवाद

27 साल बाद पिता की हत्या का लिया बदला, शूटर को सुपारी देकर कराया प्रिंसिपल का मर्डर

Latest India News



More Topics

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े