मध्य अफ्रीका की राजधानी बांगुई में एक स्कूल में हुए विस्फोट में 29 बच्चों की मौत हो गई और 260 से ज़्यादा घायल हो गए. खराब ट्रांसफार्मर को दोबारा चालू करने के दौरान हुए इस विस्फोट के बाद भगदड़ मच गई जिसमें कई छात्रों की जान हुईं.
सेंट्रल अफ्रीका से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है सेंट्रल अफ्रीका राजधानी बांगुई के एक स्कूल में बुधवार को एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस पूरी घटना में कम से कम 29 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 260 से ज्यादा घायल हैं. राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह घटना बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में तब हुई जब स्कूल परिसर में खराब हो चुके विद्युत ट्रांसफॉर्मर को दोबारा चालू किया जा रहा था.
मंत्रालय ने एक बयान में बताया गया है कि ज्यादातर मारे गए लोग विस्फोट से नहीं बल्कि उसके बाद हुई भगदड़ में मारे गए, जिनमें 16 लड़किया शामिल हैं. घटना के समय स्कूल में करीब 5 हजार छात्र एग्जाम दे रहे थे. विस्फोट के बाद छात्रों में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और कई बच्चों की जान गई.
घायलों को चल रहा इलाज
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हादसे में करीब 260 छात्र घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सरकार ने घटना की जांच का आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों से संवेदना जताई है.
देश में शोक की लहर
इस दुर्घटना ने अफ्रीकी देश में शोक की लहर फैला दी है, क्योंकि यह एक स्कूल में हुई सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक मानी जा रही है. इस घटना के बाद देश में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय निवासियों ने सरकार से ऐसी घटनाओं के फिर से न होने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.