Total Users- 1,029,206

spot_img

Total Users- 1,029,206

Wednesday, June 25, 2025
spot_img

“एक गैजेट जो आपके सभी चार्जिंग केबल्स को करेगा अलविदा – सेल में सिर्फ 399 रुपये में!”

कहीं सफर पर निकलना या फिर कई डिवाइसेज चार्ज करने हों, आपको अलग-अलग केबल्स के जाल से जूझना पड़ता है। अगर आप इस झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं तो आपको 6-इन-1 गैजेट केवल 399 रुपये खर्च करते हुए खरीदने का मौका मिल रहा है।

आप Amazon पर चल रही Great Indian Indian के चलते इसपर खास डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिवाइस 60W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला केबल ऑफर करता है।Wayona के ऑल-इन-वन गैजेट में आपकी सफर से जुड़ी जरूरतों का सारा सामान मिल जाता है। आपको कोई भी डिवाइस चार्ज करना हो, इस छोटे से कॉम्पैक्ट डिवाइस में सभी सॉल्यूशंस मौजूद हैं और आपको अपने डिवाइस के साथ कंपैटिबल केबल की तलाश नहीं करनी होगी। इसमें हर तरह के कनेक्टिविटी केबल और डोंगल के अलावा सिम इजेक्टर टूल और सिम रखने की जगह भी दी गई है।

यूजर्स से मिली है अच्छी प्रतिक्रियाऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस चार्जिंग सॉल्यूशन को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले 60 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के बाद 399 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे 500 से ज्यादा ग्राहकों की ओर से रेटिंग्स मिली हैं और पांच में से 4.3 स्टार मिले हैं। रिव्यू में भी ग्राहकों ने इसकी तारीफ की है और बताया है कि इस गैजेट के चलते उनके ढेर सारे काम आसान हो जाते हैं।

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल स्टैंड भी बन जाता है बॉक्सऑल-इन-वन चार्जिंग सॉल्यूशन में USB टाइप-C से टाइप-C केबल के अलावा उसे टाइप-C से टाइप-A केबल में बदलने या फिर USB टाइप-A से लाइटनिंग केबल में बदलने का विकल्प मिल जाता है। इसी तरह टाइप-C से माइक्रो केबल में भी बदला जा सकता है। इस किट में सिम इजेक्टर पिन और तीन स्टोरेज स्लॉट्स दिए गए हैं, जिनमें दो नैनो सिम कार्ड्स और एक माइक्रो सिम रखा जा सकता है। यही नहीं, केस किसी मोबाइल स्टैंड की तरह भी काम करता है। गलत तरह से फोन चार्ज किया तो डैमेज हो सकती है बैटरी, यह है सही तरीकाखास बात यह है कि यूजर्स को फास्ट चार्जिंग और 480Mbps तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसका वजन महज 65 ग्राम है और इसे आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। आप इसे अमेजन से ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शंस में ऑर्डर कर सकते हैं।

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े