Total Users- 1,018,522

spot_img

Total Users- 1,018,522

Saturday, June 14, 2025
spot_img

आतंकवाद एक रैबीज वाले कुत्ते की तरह है जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है- TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

पहलगाम में आतंकी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने के लिए भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय विदेश दौरा कर रहा है। तोक्यो पहुंचे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद की तुलान रैबीज वाले कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने कहा, हम यहां यही संदेश देने आए हैं कि हम आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेक सकते। मैं भारत में विपक्षी दल से आता हूं। हमारा कहना है कि पाकिस्तान को उसी भाषा में समझाना चाहिए जिस भाषा में वह समझता है।

उन्होंने कहा, आतंकवाद एक रैबीज वाले कुत्ते की तरह है जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है। हमें सबसे पहले उसे पालने वाले से लड़ना होगा। नहीं तो वह इस तरह के और भी कुत्ते पैदा कर देगा। भारत एक जिम्मेदार देश है। हमने जो भी कार्रवाई की है वह एक जिम्मेदार देश के तौर पर की है। हमने उकसावे का कोई ऐक्शन नहीं किया बल्कि केवल आतंकी ठिकानों पर वार किया है।

तोक्यो में ही जेडीयू नेता संजय झा ने कहा, हमारा कोई और अजेंडा नहीं था लेकिन जब उन्होंने अटैक करना शुरू किया तो भारतीय सेना ने कैसे आत्मरक्षा की है, वह सबके सामने है। जब उन्होंने अटैक किया तो भारतीय वायुसेना ने उनके 9 एयरबेस तबाह कर दिए। मीडिया में बहुत तरह की बातें आती रहीं लेकिन वहां के डीजीएमओ ने बात की। उनके डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके कहा कि हम सीजफायर चाहते हैं तो भारत भी सहमत हो गया।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े