पहलगाम में आतंकी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने के लिए भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय विदेश दौरा कर रहा है। तोक्यो पहुंचे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद की तुलान रैबीज वाले कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने कहा, हम यहां यही संदेश देने आए हैं कि हम आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेक सकते। मैं भारत में विपक्षी दल से आता हूं। हमारा कहना है कि पाकिस्तान को उसी भाषा में समझाना चाहिए जिस भाषा में वह समझता है।
उन्होंने कहा, आतंकवाद एक रैबीज वाले कुत्ते की तरह है जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है। हमें सबसे पहले उसे पालने वाले से लड़ना होगा। नहीं तो वह इस तरह के और भी कुत्ते पैदा कर देगा। भारत एक जिम्मेदार देश है। हमने जो भी कार्रवाई की है वह एक जिम्मेदार देश के तौर पर की है। हमने उकसावे का कोई ऐक्शन नहीं किया बल्कि केवल आतंकी ठिकानों पर वार किया है।
तोक्यो में ही जेडीयू नेता संजय झा ने कहा, हमारा कोई और अजेंडा नहीं था लेकिन जब उन्होंने अटैक करना शुरू किया तो भारतीय सेना ने कैसे आत्मरक्षा की है, वह सबके सामने है। जब उन्होंने अटैक किया तो भारतीय वायुसेना ने उनके 9 एयरबेस तबाह कर दिए। मीडिया में बहुत तरह की बातें आती रहीं लेकिन वहां के डीजीएमओ ने बात की। उनके डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके कहा कि हम सीजफायर चाहते हैं तो भारत भी सहमत हो गया।