कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चिंताजनक खबरें आ रही हैं। अमेरिका में बीमारी तेजी से फैल रही है। राष्ट्रपति भी चपेट में आ गए हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि किस तरह कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है।
वॉशिंगटन (Covid-19 Returns 2024)। क्या कोरोना महामारी एक बार फिर लौट रही है? अमेरिका समेत दुनिया के विभिन्न देशों में बढ़ते मरीजों की संख्या तो इसी ओर संकेत कर रही है।
ताजा खबर अमेरिका से है, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षणों के बाद बाइडन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति लास वेगास में अपने चुनावी अभियान के दौरान कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। उनके आगे के प्रोग्राम रद कर दिए गए हैं।
हर हफ्ते 1700 लोगों की जान ले रहा कोरोना: WHO
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया था कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। WHO के अध्ययन के अनुसार, अभी कोरोना से हर हफ्ते दुनियाभर में 1700 लोगों की जान जा रही है।
चिंता वाली बात यह है कि कोरोना नए-नए वेरिएंट में सामने आ रहा है। इससे पहले के कोरोना वेरिएंट जिन लोगों पर अच्छी इम्यूनिटी के कारण असर नहीं दिखा पाए थे, अब वे भी चपेट में आ रहे हैं।