Total Users- 1,018,510

spot_img

Total Users- 1,018,510

Saturday, June 14, 2025
spot_img

प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर बैन

162 नोबेल पुरस्कार विजेता देने वाली प्रतिष्ठित और अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड के खिलाफ ट्रंप प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रपति ट्रंप की मांग मानने से इनकार कर दिया था.डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने गुरुवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगा दी.ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों को दाखिला देने का विश्वविद्यालय का अधिकार रद्द कर दिया.ट्रंप और अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के बीच जारी तकरार में यह अब तक का चरम बिंदु है.होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री क्रिस्टी नोएम ने इस आइवी लीग इंस्टीट्यूट को एक पत्र भेजकर आधिकारिक रूप से इसकी जनाकरी दी.चिठ्ठी में लिखा है, “तुरंत प्रभाव से लागू, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट एंड विजिटर्स एक्सचेंज (SEVIS) प्रोग्राम सर्टिफिकेट रद्द किया जाता है”आइवी लीग इंस्टीट्यूट ही अमेरिका में विदेशी छात्रों को अनुमति देने वाला मुख्य सिस्टम है. देश की यूनिवर्सिटियां इसी सिस्टम से जुड़ी हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस फैसले के बाद एक बयान जारी कर कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय छात्रों और स्कॉलरों की मेजबानी करने की हार्वर्ड की क्षमता के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध हैं”यूनिवर्सिटी के मुताबिक, फिलहाल छात्रों को गाइडेंस और सपोर्ट दिया जा रहा है.छात्रों में घबराहटट्रंप प्रशासन के इस फैसले से यूनिवर्सिटी के कैम्ब्रिज और मैसाच्युसेट्स कैंपस में भी हड़कंप मचा हुआ है.एक स्टूडेंट के मुताबिक, छात्र समुदाय घबराया हुआ है.2024-25 के अकादमिक सत्र में हार्वर्ड में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या 27 फीसदी से ज्यादा थी.अभी यह भी साफ नहीं है कि ये आदेश सिर्फ नए विदेशी छात्रों पर ही लागू होता है या नए व पुराने स्टूटेंड्स पर भी. अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों के पास पैसा कहां से आता है?यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की छात्रा एलिस गॉयर ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि, अब वे अपने भविष्य को लेकर भी संशय से भर गई हैं, “हमें तो बस अभी खबर ही मिली है, मुझे कई अंतरराष्ट्रीय मित्रों से मैसेज मिल रहे हैं.हर कोई थोड़ा घबराया हुआ है”हार्वर्ड से क्यों चिढ़े हैं ट्रंपअमेरिका की इस सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में गाजा पर इस्राएल की भीषण बमबारी के खिलाफ 2024 में बड़े प्रदर्शन हुए.ऐसे ही प्रदर्शन अमेरिका की अन्य व कई यूरोपीय यूनिवर्सिटियों में भी हुए.प्रदर्शनों के दौरान डॉनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी कर रहे थे.अपने प्रचार अभियान में उन्होंने इन प्रदर्शनों की आलोचना की और प्रदर्शनकारी छात्रों को हमास के प्रति सहानुभूति रखने का जिम्मेदार ठहराया.

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े